उत्तराखंड में आज 45 नए लोगों में हुई कोरोना वायरस की पुष्टि,राज्य में अब कुल 522 कोरोना केस एक्टिव - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Saturday, July 4, 2020

उत्तराखंड में आज 45 नए लोगों में हुई कोरोना वायरस की पुष्टि,राज्य में अब कुल 522 कोरोना केस एक्टिव

देहरादून।।। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग की दैनिक हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार 
राज्य में आज 45  नए लोगों में  कोरोना पॉजिटिव की  पुष्टि  हुई उत्तराखंड मे कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 3093

प्रदेश में अभी तक 2502 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो चुके हैं स्वस्थ
राज्य  में  अब कुल 522 एक्टिव केस है 
उत्तराखंड में  अभी तक 42 कोरोना पॉजिटिव मरीजो की हो चुकी है मृत्यु।

राज्य मे अभी तक 64801 सैम्पल की रिपोर्ट आ चुकी है निगेटिव।6384 मरीजों की सैम्पल रिपोर्ट आना अभी बाकी है 
जबकि आज 2461 सैम्पल की रिपोर्ट आई है निगेटिव। आज टेस्टिंग के लिए लैब में भेजे गए 1021 सैम्पल भेजे गए 

उत्तराखंड में जिलेवार आज नए कोरोना 
मरीज

उधमसिंहनगर – 17
देहरादून – 08
बागेश्वर – 06
उत्तरकाशी – 05
नैनीताल – 04
अल्मोडा – 02
हरिद्वार – 01
पौडी – 01
टीहरी – 01

रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment