उत्तरकाशी।।।। उत्तरकाशी थाना मनेरी में 29 जुलाई 2020 को समान चोरी की लिखित तहरीर सुरेन्द्र सिंह महंत निवासी हडिययाडी बंधाण गाँव चिन्यालीसौड उत्तरकाशी ने अपने होटल विश्वस्वरुप रेजीडेंसी एण्ड रेस्टोरेन्ट नैताला बाजार से 11- LED TV, 3 पंखे, 01 व्यवसायिक गैस सिलेण्डर, 01 दीवार घडी, 1 मिक्सी, तोलिये,पर्दे,चादर व किचन के बर्तन आदि होटल के सामान के चोरी हो जाने के सम्बन्ध में दी थी तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा कोतवाली मनेरी में तत्काल चोरी का मुकदमा पंजीकृत किया गया। ममला पंकज भट्ट, पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आते ही पुलिस अधीक्षक के द्वारा प्रभारी निरीक्षक मनेरी को अभियोग का अनावरण व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
जिस पर प्रभारी निरीक्षक मनेरी द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये अभियोग के अनावरण व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु उ0नि0 अश्वनी बलूनी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। उक्त टीम द्वारा त्वरित कार्यवही करते हुये मात्र 24 घण्टे के अन्दर अभियोग का सफल अनावरण कर अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त जयप्रकाश सेमवाल पुत्र देवेन्द्र प्रसाद सेमवाल निवासी ग्राम नेताला, उत्तरकाशी को कल 30.07.2020 को स्थान गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगोरी मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के कब्जे से पुलिस के द्वारा अभियुक्त से 10- LED TV, 1 पंखा, 01 व्यवसायिक गैस सिलेण्डर, 1 मिक्सी, होटल के तोलिये, फर्दे,चादर व किचन के बर्तन बरामद किए
अभियान में लगी पुलिस की टीम
1-उ0नि0 अश्वनी बलूनी- कोतवाली मनेरी
2-म0उ0नि0 दीपशिखा – कोतवाली मनेरी
3-कानि0 दिनेश तोमर-कोतवाली मनेरी
4- कानि0 प्रदीप नेगी-कोतवाली मनेरी
5- कानि0 चन्द्रविकास-कोतवाली मनेरी
6- कानि0 मुकेश सेमवल-कोतवाली मनेरी
7- कानि0 रमेश नेगी-कोतवाली मनेरी
8- म0कानि0 किरन लेखवार-कोतवाली मनेरी
9- एस0ओ0जी0 उत्तरकाशी।
पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने उक्त पुलिस टीम की त्वरित कार्यवाही की सराहना करते हुये उत्साहवर्धन हेतु 1000 रु0 का पुरुस्कार देने की घोषणा की है
No comments:
Post a Comment