उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद का हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित ,हाई स्कूल का 76.91% और इंटरमीडिएट का 80.26%रहा परीक्षा परिणाम
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के द्वारा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है हाई स्कूल में 2020 का कुल परीक्षा फल 76.91%है,इसमें उत्तीर्ण प्रतिशत82.65% है,तथा बालकों का उत्तीर्ण 71.39%रहा है।हाई स्कूल में गौरव सकलानी एसवीएमआईसी न्यू टिहरी गढ़वाल के छात्र ने हाईस्कूल में 491 अंक प्राप्त 98.20 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रदेश की श्रेष्ठा सूची में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है।वही छात्रा जिज्ञासा 489 ,97.8% ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालिकाओं की सूची में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है।
इंटरमीडिएट परीक्षा फल 2020 का कुल परीक्षा फल 80.26 प्रतिशत है इसमें बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 83.63 तथा लोगों का प्रतिशत 76.68 रहा है
इंटरमीडिएट परीक्षा फल में ब्यूटी वत्सल ने 483 अंक प्राप्त करके इंटर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है वही युगल जोशी ने 500 में से 477 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान इंटरमीडिएट में प्राप्त किया है
रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल
No comments:
Post a Comment