उत्तरकाशी।।।।उत्तरकाशी ग्राम सभा मस्ताड़ी पट्टी बाड़ागड़ी में विधुत की लापरवाही के कारण बड़ी दुर्घटना हो सकती है बताते चले कि पिछले कुछ समय से विधुत विभाग के पेड़ों पर लटके बिजली के तार और बिजली के पोल किसी बड़ी दुर्घटना को न्योता दे रहे है वहीं ग्राम सभा मस्ताड़ी के प्रधान का कहना है कि बिजली के तार और खम्बे पिछले कुछ सालों से पेड़ों पर लटक रहे है कई बार इस बारे हमने विधुत विभाग को लिखित शिकायत भी कर दी है लेकिन विधुत विभाग उत्तरकाशी इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है अब यदि बिजली के ये तार जिनसे विधुत आपूर्ति हो रही है कटा हो या टूटकर गिर जाए तो गावं में किसी को भी बड़ी क्षति हो सकती है इसलिए गावं के लोग डर के साये में जीने को मजबूर है
इतना ही नहीं ग्राम प्रधान का कहना है कि गावं में बिजली एक माह में मात्र 20 दिन ही रहती है कभी लाइन खराब हो जाती है कभी पेड़ों पर लटक रहे बिजली के तार टूट जाते है जिससे ग्रमीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है लेकिन विधुत विभाग उत्तरकाशी ,शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है वहीं ग्राम प्रधान मस्ताड़ी का कहना है कि हमारा गावं भूस्खलन जॉन में है भूवैज्ञानिक की रिपोर्ट के अनुसार मस्ताड़ी गावं को भूस्खलन जॉन में रखा गया है गावं में बार-2 भूस्खलन और धसाव होता रहता है जिस कारण बिजली के पोल सहित तार भी टूट जाते है लेकिन विधुत विभाग उत्तरकाशी पिछले लंबे समय से इस समस्या का कोई स्थाई हल नहीं निकाल रहा है जिससे ग्रमीण पेड़ों पर लटकते हुए बिजली के तार और टूटे हुए पोल के कारण डर के साये में जीने को मजबूर है
रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल
No comments:
Post a Comment