उत्तरकाशी-आज जनपद में 20 नए लोगों में कोरोना वायरस की हुई पुष्टि नहीं थम रहा जनपद में कोरोना का कहर - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Tuesday, August 18, 2020

उत्तरकाशी-आज जनपद में 20 नए लोगों में कोरोना वायरस की हुई पुष्टि नहीं थम रहा जनपद में कोरोना का कहर

उत्तरकाशी।।।।उत्तरकाशी में आज फिर 20 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है लगातार बढ़ रहे जनपद में कोरोना वायरस के मामले वहीं बात करें तो अब स्वास्थ्य विभाग उत्तरकाशी के द्वारा ये जानकारी नहीं दी जा रही कि किस क्षेत्र से कितने कोरोना पॉजिटिव आये है जोकि पूर्व में बताया जाता था कि किन ब्लॉक से कितने कोरोना पॉजिटिव आये 

 वहीं ये भी जानकारी मिल रही है सूचना विभाग उत्तरकाशी पिछले कोरोना काल से लगातार कोरोना की अपडेट साझा कर रहा था उसका मिलना भी अब असम्भव स दिख रहा 


पूर्व में भेजे गये सेम्पलों में से आज बल 605 की रिपोर्ट आयी है 585 नेगेटिव व 20 पॉजिटिव है


रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment