उत्तरकाशी-आज जनपद में 38 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव ,अब समुदाय संक्रमण की ओर जनपद उत्तरकाशी है , पूर्व में जानकारी मिलती थी कि कौन कहाँ से कोरोना पॉजिटिव लेकिन अब नहीं ,जानकारी की सूचना मिलते ही लोग सतर्क होते थे लेकिन अब सूचना - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Monday, August 17, 2020

उत्तरकाशी-आज जनपद में 38 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव ,अब समुदाय संक्रमण की ओर जनपद उत्तरकाशी है , पूर्व में जानकारी मिलती थी कि कौन कहाँ से कोरोना पॉजिटिव लेकिन अब नहीं ,जानकारी की सूचना मिलते ही लोग सतर्क होते थे लेकिन अब सूचना

उत्तरकाशी-आज जनपद में 38 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव ,अब समुदाय संक्रमण की ओर जनपद उत्तरकाशी है , पूर्व में जानकारी मिलती थी कि कौन कहाँ से कोरोना पॉजिटिव लेकिन अब  जानकारी नहीं मिल रही ,जानकारी की सूचना मिलते ही लोग सतर्क होते थे लेकिन अब नहीं मिल रही है जोकि समुदाय के हिसाब से गलत है ,आखिर क्यों क्षेत्र की हिस्ट्री छुपाई जा रही है 

बड़ी बात कई लोग ऐसे जिनके परिवार के लोग कोरोना पॉजिटिव है लेकिन उनके परिवार के लोग समुदाय में खुलेआम  घूम रहे है ,घोर लापरवाही जिला प्रशासन की और से 

कल प्रत्यक्ष किसी के परिवार के एक सदस्य की रिपोर्ट पॉजिटिव आई लेकिन उनके परिवार के लोग खुलेआम घूम रहे आखिर इतनी बड़ी लापरवाही क्यों ?

नहीं उत्तरकाशी मुख्यालय में कई लोग ऐसे जो संक्रमित हुए लेकिन परिवार के लोग खुले आम घूम रहे है बड़ी लापरवाही


:- वॉर रूम से प्राप्त  जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी से आज 551 सैंपल जांच के लिये भेजे गए। पूर्व में भेजे गये सेम्पलों में से आज 267 की रिपोर्ट आई है जिनमे से 211 की नेगेटिव एवम 38 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है एवम 18 रिपोर्ट रिजेक्ट हुई हैं।


 -:जनपद से कुल 13143 सैंपल जांच के लिए भेजे गए जिसमें वर्तमान तक 10197 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है और 1978 की रिपोर्ट आनी बाकी है।


 : - जनपद उत्तरकाशी में 559 कोरोना पॉजिटिव केस हैं जिसमें से 489 RTPCR, 32 TRUNAT एवम 38 ANTIGEN से आये है। वर्तमान में 187 कोरोना पॉजिटीव केस एक्टिव है जबकि 358 रेकवर्ड हो चुके हैं जबकि 13 रेफर किये गये है। 


 :- जिला चिकित्सालय के DCHC में 21 एक्टिव केस, DCCC में 109 एक्टिव, DCH में 09, आउट अॉफ डिस्टिक / फैसिलिटी में 48 एक्टिव केस एवं क्वारन्टीन वार्ड में 639 व्यक्तियों को एहतियात के रूप में रखा गया है।


            

रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment