उत्तरकाशी-भटवाड़ी प्रखंड में एक मकान के ऊपर गिरा पेड़ , बाल-2 बचे घर के सदस्य ,एस डी आर एफ की टीम ने त्वरित गति से किया रेस्क्यू
उत्तरकाशी।।।उत्तरकाशी भटवाड़ी प्रखंड में ग्रामसभा पाला में एक मकान के ऊपर अचानक बड़ा पेड़ गिर गया ,गनीमत यह रही कि जब मकान के उपर पेड़ गिरा तो कोई जन हानि या पशु हानि नहीं हुई सिर्फ मकान क्षतिग्रस्त हुआ वहीं मकान में रहने वाले इस घटना में बाल-2 बचे
उक्त घटना की जानकारी जब एस डी आर एफ की टीम को मिली तो एस डी आर एफ की टीम तत्काल अपने उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई और घटनास्थल पर पहुंचकर पाला गावं में जिस मकान ऊपर पेड़ गिरा था उस मकान के ऊपर से बड़े पेड़ को काटकर हटाया वहीं एस डी आर एफ की टीम में प्रभारी दीपक मेहता, कांस्टेबल, हेमंत,सहदेव,गिरदेश,और गब्बर मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment