उत्तरकाशी-उत्तरकाशी भटवाड़ी प्रखंड के भुक्की गांव के पास घाटू गाड़ का जलस्तर बढ़ने से भुक्की गांव के लोगों में भय का माहौल है ,कल रात्रि को हुई बारिश से भटवाड़ी प्रखंड के भुक्की गांव के पास शांत गदेरा आचनक बारिश से उफान मारने लगा गदेरे का जलस्तर बारिश से बढ़ गया जिससे ग्रमीणों में दहशत का माहौल है वही भुक्की गांव के पास घाटू गाड़ का जलस्तर बढ़ने से भागीरथी का जलस्तर भी बढ़ गया है
देखें घाटू गाड़ का वीडियो
No comments:
Post a Comment