उत्तरकाशी-भटवाड़ी प्रखंड में कल रात्रि को हुई भारी बारिश के कारण पापड़ गाड़ उफान थी कयार्क गावं को भारी खतरा और गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी भू-धसाव
उत्तरकाशी ।।।। भटवाडी प्रखंड में एक बार फिर उपरी इलाके में कल रात्रि को भारी बारिश होने के कारण दुसरी बार फिर क्यार्क गांव के बगल से जाने वाली पापड गाड का जलस्तर काफी बढा था हालांकि नुकसान की कोई सूचना नहीं पर पापड़ गाड़ में भारी मात्रा में जलस्तर बढ़ने के कारण गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में भू-धसाव हो गया है जिससे गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग का भू-धसाव वाला हिस्सा कभी भी टूट सकता है
कल रात्रि को पापड़ गाड़ उफान में होने से आसपास के ग्रमीणों में दहशत का माहौल है बताया जा रहा है कि पापड़ गाड़ के पास ही कयार्क गावं को भारी खतरा बना हुआ है कल रात्रि को हुई भारी बारिश के कारण पापड़ गाड़ के ऊपरी क्षेत्र में बादल फटने की आसंका जताई जा रही है कल रात्रि से पुलिस चौकी चडेथी के जवान व एस डी आर एफ मौके पर नजर बनाये है इससे पूर्व इसी माह पापड़ गाड़ में भारी बाढ़ आई थी जिससे गंगोत्री राष्ट्रीय में लगे पुल के ऊपर तक पानी और मलबा आया था
वहीं स्थानीय युवक राजेश रावत द्वारा बताया गया कि कल रात्रि भारी बारिश के कारण पापड़ गाड़ का जल स्तर काफी बढ़ गया जिससे आसपास रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है वहीं पापड़ गाड़ के जलस्तर बढ़ने से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी भू-धसाव हो गया गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में भू-धसाव वाला हिस्सा कभी भी टूट सकता है
No comments:
Post a Comment