उत्तरकाशी-ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत की एक सराहनीय पहल - अब प्रत्येक न्यायपंचायत में होगी समीक्षा बैठक जिससे पंचायतें बनेंगी मजबूत।
उत्तरकाशी।।। भटवाड़ी ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत ने न्याय पंचायत मुस्टिकसोड़ (बड़ागड्डी) में सभी ग्राम प्रधान , क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य एवं समस्त न्याय पंचायत संबंधित कर्मचारी तथा अधिकारियों के साथ आपसी संवाद कार्यक्रम किया जिसमें प्रमुख ने प्रत्येक ग्रामसभा में हो रहे विकास कार्य संबंधित कठिनाइयो के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की ,जिसमें संबंधित ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायतों के द्वारा अपनी-अपनी गांव की जनसमस्याओं एवं हो रहे विकास कार्यों के संबंध में विस्तृत चर्चा की गयी ।प्रमुख ने इस बैठक को कामकाजी बैठक बताया जिसमें प्रमुख ने सभी कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए की मेरा मक़सद है पंचायतों को सशक्त करना है
वहीं ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी विनीत रावत ने कहा कि गांव में ही पंचायत की सरकार दिखे ,इसके लिए जनप्रतिनिधियों, अधिकारी कर्मचारियों का आपसी कॉर्डिनेशन सकारात्मक होना चाहिए। प्रमुख ने स्पष्ट निर्देश देते हुए ग्राम विकास अधिकारियों ,मनरेगा सहायकों एवं कनिष्ठ अभियंता को बताया कि यदि गांव के अंदर ग्राम सभाओं के चयनित कामों एवं संपूर्ण जॉब कार्ड धारकों को यदि रोजगार मुहैया नहीं कराया गया तो संबंधित ग्राम विकास अधिकारी ,कनिष्ठ अभियंता, मनरेगा सहायक की जिम्मेदारी निश्चित होगी। प्रमुख ने प्रत्येक गांव के ग्राम प्रधान से कार्यों की प्राथमिकता के आधार पर कार्य चिन्हित किए जिसमें संबंधित अधिकारियों को सूचीबद्ध किया गया साथ ही 1 सप्ताह के अंदर सूचीबद्ध किए गए कार्यों को प्रारंभ कर रोजगार उपलब्ध कराए जाने को कहा,
जिससे आए हुए सभी प्रवासी भाइयों को रोजगार मिल सके साथ ही सभी ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा कहा गया कि अन्य अन्य मद -राज्य वित्त , 14 वां वित्त खर्च नहीं हो पा रहा है क्योंकि कनिष्ठ अभियंता डेप्यूट नहीं किया गया है ।जिसमें प्रमुख ने तुरंत संज्ञान लेते हुए कहा की जल्द ही कनिष्ठ अभियंता की तैनाती की जाएगी ।साथ ही मेरा गांव मेरी सड़क के माध्यम से सभी सड़क से वंचित गांव को सड़क से जोड़ा जाएगा ।
प्रमुख ने बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों को स्पष्ट कहा कि गंगोत्री विधानसभा के विकासखंड भटवाड़ी के मुस्टिकसोड़ न्याय पंचायत से शुरुआत की है आगे भी सभी न्यायपंचायत में यह बैठक होगी। निश्चित जिम्मेदार अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहेंगे। जिससे कामकाजी बैठक का रूप देकर जनप्रतिनिधियों के साथ सीधा संवाद होगा और मौके पर ही समस्या का निस्तारण किया जाएगा। बैठक दूसरे महीने की 20 तारीख को की जाएगी, जो कि कामकाजी समीक्षा बैठक मानी जाएगी।
इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ एवं ऊर्जावान नेता जगमोहन सिंह रावत , ज्येष्ठ प्रमुख मनोज रावत , कनिष्ठ प्रमुख मनोज पँवार , ,ग्राम प्रधान कंकराड़ी विनोद गुसांई ,ग्राम प्रधान बोंगाडी विरेन्द्र सिहं , ग्राम प्रधान कुरोली श्रीमती रंजिता पंवार , ग्राम प्रधान मस्ताडी सत्य नारायण सेमवाल , ग्राम प्रधान थलन श्रीमति गंगोत्री देवी , ग्राम प्रधान साडा श्रीमती सविता देवी , ग्राम प्रधान साडग श्रीमती सावित्री देवी , ग्राम प्रधान मानपुर धर्मेन्द्र भण्डारी ,ग्राम प्रधान अलेथ श्रीमती विजना देवी ,ग्राम प्रधान धनपुर राममुर्ति गुसांई , क्षेत्र पंचायत सदस्य अलेथ श्रीमती संगीता मेहर ,क्षेत्र पंचायत सदस्य थलन राजवीर ,साडग क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि शम्भु सिहं पंवार एवं क्षेत्रीय लोग मौजूद रहें ।।
रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल
No comments:
Post a Comment