उत्तरकाशी-ब्लॉक डुंडा के विभिन्न ग्राम पंचायतों में राज्य वित्त से लगाई गई स्ट्रीट लाइटों में भारी गोलमाल - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Friday, August 14, 2020

उत्तरकाशी-ब्लॉक डुंडा के विभिन्न ग्राम पंचायतों में राज्य वित्त से लगाई गई स्ट्रीट लाइटों में भारी गोलमाल

 उत्तरकाशी-ब्लॉक डुंडा के विभिन्न ग्राम पंचायतों में राज्य वित्त से लगाई गई स्ट्रीट लाइटों में भारी गोलमाल


उत्तरकाशी।।।।जनपद के डुंडा प्रखंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों में  राज्य वित्त से अब तक  लगाई गई करीब 500 स्ट्रीट लाइटों में भारी अनिमितता का मामला प्रकाश में आया है मामले में  ब्लॉक प्रमुख डुंडा द्वारा बताया गया कि राज्य वित्त से डुंडा ब्लॉक में करीब 500 स्ट्रीट लाइटें लगाई गई है जिसमे भारी अनियमितता हुई है 


ब्लॉक प्रमुख डुंडा शैलेन्द्र सिंह कोहली द्वारा बताया गया कि स्ट्रीट  लाइट लगाने वाले सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा  बिना किसी पूर्व सूचना के वेण्डरों  को स्वयं के स्तर से अधिकृत कर बिना किसी वैद्यता प्रमाण पत्र के टेंडर आवंटित कर दिए जोकि नियम विरुद्ध है इतना ही नहीं ब्लॉक प्रमुख डुंडा ने उक्त मामले पर खण्ड विकास अधिकारी को भी जांच के लिए निर्देशित किया 


बताते चले कि सरकार की योजना है प्रत्येक ग्राम पंचायतों में स्ट्रीट सोलर लाइटों लगने से ग्राम पंचायतें जगमग होगी  लेकिन जनता द्वारा चुने प्रतिनिधि और सम्बंधित अधिकारी इसको पलीता लगा रहे है ,जो स्ट्रीट सोलर लाइट ग्राम पंचायतों में लग रही है या  लग चुकी  है उनकी जो वास्तविक कीमत है उसके  दुगुने दामों पर स्ट्रीट लाइटें ग्राम पंचायतों में लगाई जा रही और  स्ट्रीट लाइटों गुणवत्ता इतनी खराब की महज दो माह में ही डुंडा ब्लॉक के कई ग्राम पंचायतों की सोलर लाइटें खराब हो चुकी है 


उक्त मामले पर आज ब्लॉक प्रमुख डुंडा शैलेन्द्र सिंह कोहली ने टिहरी संसद महरानी माला राज्य लक्ष्मी से भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये  बातचीत की संसद ने कहा यदि सोलर लाइट के मामले में  कोई भी अनिमितता  जांच में पाई गई तो सम्बंधित सभी के खिलाफ कार्यवाही होगी 


रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment