उत्तरकाशी-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलटी ,यूटिलिटी बाल-2 बचा वाहन चालक
उत्तरकाशी।।।उत्तरकाशी भटवाड़ी प्रखंड गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग लाटा के पास एक यूटिलिटी वाहन सड़क पर पलट गया वाहन सड़क के ऊपरी तरफ पलटा यदि वाहन सड़क के नीचे की तरफ पलटता तो सीधे भागीरथी नदी में जा गिरता वहीं गनीमत रहा कि यूटिलिटी वाहन सड़क के ऊपरी तरफ पलटा जिससे वाहन चालक बाल-2 बच गया वाहन में सिर्फ चालक ही सवार था
उत्तरकाशी गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में लाटा के पास एक यूटिलिटी वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया वहीं घटना की सूचना मिलते ही एस डी आर एफ और आपदा स्वयं सेवक राजेश मौके पर पहुंचे और वाहन में फंसे चालक को वाहन से बाहर निकला ,वाहन चालक को हल्की चोटें आई है
No comments:
Post a Comment