उत्तरकाशी-गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने जल विधुत निगम के अधिकारियों की ली बैठक ,ज्ञानसू में बरसात के दौरान होने वाले जलभराव की समस्या का शीघ्र निस्तारण करने के दिए निर्देश
उत्तरकाशी।।।। उत्तरकाशी ज्ञानसू में बरसात के दौरान जल भराव की समस्या का संज्ञान लेते हुए, शुक्रवार को गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत ने जिला सभागार कक्ष में यूजेवीएनएल एमबी टू अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक ली l विधायक रावत ने उपस्थित अधिकारियों को जल भराव की समस्या का त्वरित गति से निस्तारण करने के निर्देश दिए उन्होंने निगम कर्मियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि समस्या के निराकरण करने के लिए शीघ्र योजना बनाकर प्राथमिकता के आधार पर कार्य करना सुनिश्चित करें l
बैठक में स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि बीते वर्षों से लगातार बरसात के दौरान निकासी की व्यवस्था न होने से और जोशियाड़ा बैराज में पानी लबालब भरने से ज्ञानसू पुलिस लाइन से सटे आवासीय काॅलोनियों में भारी जल भराव होता है, जिससे हम लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है तो साथ ही जल भराव से जल जनित बीमारियों का भी खतरा बना रहता है। विधायक को जल विद्युत निगम की ओर से अवगत कराया गया कि जल भराव की इस समस्या के निस्तारण के लिए दो योजनाएं प्रस्तावित है, जिनमें 6 मीटर व 10 मीटर गहरे नालों का निर्माण किया जाएगा जिससे बैराज का पानी आवासीय भवनों की ओर जाकर जल भराव की समस्या न पैदा कर सके और यह पानी नालों के जरिए नदी में वापिस चला जाए। इसके लिए दो करोड़ रूपये का आगणन तैयार किया गया है जिस पर शीघ्र ही काम शुरू हो सकेगा।
विधायक गोपाल रावत ने मनेरी भाली द्वितीय के अधिशासी अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि जल भराव की समस्या का स्थाई उपचार बेहद जरूरी है और जल्द से जल्द इसके लिए योजना बनाकर इस पर काम करना भी शुरू कर दें। विधायक कहा कि जल भराव से पानी से होने वाले रोगों की आशंका को देखते हुए नियमित ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव के साथ ही पानी की निकासी की भी व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की मूलभूत व जन समस्याओं के लिए प्रभावी रूप से कार्य किये जायेंगे l जिससे आमजनमानस को असुविधाओं का सामना न करना पड़े l
इस मौके पर भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष जयवीर सिंह चैहान, यूजेवीएनएल डीजीएम एसके सिंह, अधिशासी अभियंता राम सिंह बिष्ट, स्थानीय निवासी कुशला नंद, गोपेश्वर प्रसाद, शीशपाल सिंह, अवधेश, अवतार सिंह, लक्ष्मण सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।
रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल
No comments:
Post a Comment