उत्तरकाशी-बी आर ओ ने थिरांग के पास राष्ट्रीय राजमार्ग को खोलने के दौरान , सालंग के पैदल मार्ग में मलबा उड़ेल कर मार्ग को किया था बन्द , गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने बी आर ओ को निर्देशित कर शीघ्र पैदल मार्ग को सुचारू करने को कहा - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Wednesday, August 12, 2020

उत्तरकाशी-बी आर ओ ने थिरांग के पास राष्ट्रीय राजमार्ग को खोलने के दौरान , सालंग के पैदल मार्ग में मलबा उड़ेल कर मार्ग को किया था बन्द , गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने बी आर ओ को निर्देशित कर शीघ्र पैदल मार्ग को सुचारू करने को कहा

 उत्तरकाशी।।।गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने बी आर को निर्देशित कर सालंग के पैदल मार्ग को खोलने के लिए कहा कल बी आर ओ ने राष्ट्रीय राजमार्ग खोलने के दौरन राष्ट्रीय राजमार्ग का मलबा संलग गांव के पैदल मार्ग पर उड़ेल दिया दिया जिससे सालंग गावं का पैदल मार्ग बंद हो गया था 


बताते चलेें कि कल  गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग को खोलने के दौरान बीआरओ की ओर से हटाए गये मलबे की वजह से बंद हुए सांलग पैदल मार्ग को तत्काल खोलने के लिए गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत  ने बीआरओ को निर्देश दिए हैं. बुधवार को ओसी, बीआरओ को फोन कर गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत जी ने निर्देशित करते हुए कहा कि हाईवे को खोलने के बीआरओ की तत्परता सराहनीय है लेकिन हाईवे के मलबे से गांवों के पारंपरिक संपर्क मार्गों को नुकसान न पहुंचे यह भी सुनिश्चित किया जाए. विधायक गोपाल रावत

ने बीआरओ को थेरांग के पास हाईवे के मलबे से बाधित सालंग पैदल मार्ग से मलबा हटाकर उस पर ग्रामीणों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.


रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment