उत्तरकाशी-ज्ञानसू पुलिस लाइन के पास बस्ती में हो रहे जल रिसाव से लोग परेशान , जलविद्युत निगम द्वारा पुनः ग्रोटिंग कार्य से नाराज ज्ञानसू बस्ती के लोग,बांध संघर्ष समिति का कहना स्थाई उपचार नहीं कर रहा विभाग
उत्तरकाशी।।।।।उत्तरकाशी ज्ञानसू पुलिस लाइन के पास की बस्ती में लोगों
के घरों में जोशियाड़ा झील के कारण पानी का रिसाव पिछले कुछ सालों से हो रहा है जिससे ज्ञानसू बस्ती के लोग काफी परेशान है इसलिए आज बांध प्रभावित संघर्ष समिति ज्ञानसू ने एक पत्र गंगोत्री विधायक गोपाल रावत को लिखा ।वहीं लोगों का कहना है जल रिसाव न हो इसके लिए जल विधुत निगम ने पिछले वर्ष ग्रोटिंग का कार्य किया लेकिन फिर भी ज्ञानसू में लोगों के घरों में पानी का रिसाव नहीं रुका है और अब फिर से जल विधुत निगम ग्रोटिंग का कार्य कर रहा है जोकि ठीक नहीं है ,बांध संघर्ष समिति के लोगों ने कहा कि हम पहले भी जल विधुत निगम के कार्य से संतुष्ट नहीं थे और अब भी नहीं है जिस उपचार से कोई लाभ न हो उसको करके क्या फायदा
वहीं ज्ञानसू के पीड़ित परिवार और बांध संघर्ष समिति का कहना है कि ग्रोटिंग कार्य के बजाय जल विधुत निगम ज्ञानसू बस्ती में नाली का निर्माण करें ,नाली 10 मीटर गहरी खोदी जाए तभी पानी का रिसाव रुक पायेगा नहीं तो विभाग प्रति वर्ष ग्रोटिंग का कार्य करता रहेगा,और समस्या जस की तस बनी रहेगी वहीं पूर्व में गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने जल विधुत निगम के अधिकारियों की इस संदर्भ में एक बैठक भी की और अधिकारियों को निर्देश भी दिए कि समस्या का स्थाई समाधान करें,लेकिन फिर भी विभाग स्थाई समाधान न करके क्षणिक समाधान में ही जुटा है
वहीं जल विधुत निगम के उपमहाप्रबंधक सतीश कुमार सिंह का कहना है ग्रोटिंग कार्य रूटीन कार्य होता है इसको करना ही पड़ता है लेकिन ज्ञानसू बस्ती में जो जल रिसाव लोगों के घरों में हो रहा है इसके लिए नाली का ठीक प्रकार से निर्माण ,और ग्रोटिंग का कार्य और प्रभावी तरीके से किया जाएगा जल्द ही हम स्थाई उपचार कर लेंगे
संघर्ष समिति में अध्यक्ष कुशला नौटियाल,सचिव दिनेश भंडारी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष लक्ष्मण चौहान,विशेष सलाहकार अखिलानंद भट्ट,कोषाध्यक्ष गुरुप्रसाद भट्ट आदि
No comments:
Post a Comment