उत्तरकाशी-जनपद में आज 30 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव ,जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 692 - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Tuesday, August 25, 2020

उत्तरकाशी-जनपद में आज 30 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव ,जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 692

उत्तरकाशी-जनपद में आज 30 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव ,जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 692

       


 उत्तरकाशी।।।। नोडल अधिकारी वॉर रूम डॉ बीके विश्वास से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी से आज *649* कोरोना नमूने जांच के लिये भेजे गए। पूर्व में भेजे गए नमूनों में से आज *808* की कोरोना रिपोर्ट आई है। जिसमें *751* की नेगेटिव, *30* की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गई है, जो कि 02 नौगांव ब्लाक से , भटवाड़ी ब्लॉक से 14 डुंडा 03, चिन्यालीसौड़ 08, पुरोला 02 एवम 01 मोरी से है एंवम 05 एंटीजन पॉजिटिव आये हैं।


  जनपद  उत्तरकाशी से कुल *18118* सैंपल जांच के लिए भेजे गए जिसमें वर्तमान तक *14477* की रिपोर्ट नेगेटिव व  692 पॉजिटिव एवं *2269* नमूनों की रिपोर्ट आनी बाकी है।


 जनपद  में कुल *692* कोरोना पॉजिटिव केस हैं जिसमें *527* ठीक होकर उन्हें घर भेज दिया गया है। और वर्तमान तक *163* कोरोना केस एक्टिव है। जिनका लगातार डॉक्टर की निगरानी में उपचार चल रहा है।


जबकि *13* केस ऐसे है जिन्हें जिला चिकित्सालय से एम्स के लिए रेफर किए गए है। 


 वर्तमान में डिस्ट्रिक्ट कोविड हैल्थ सेंटर में 16 पॉजिटिव व्यक्तियों को एहतियात के रूप में रखा गया है।


रिपोर्ट-उत्तरकाशी स्वास्थ्य विभाग

No comments:

Post a Comment