उत्तरकाशी बिग ब्रेकिंग-जनपद में 55 नए लोगों में हुई कोरोना वाइरस की पुष्टि,लगातार बढ़ रहे जनपद में कोरोना वायरस के मामले - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Wednesday, August 5, 2020

उत्तरकाशी बिग ब्रेकिंग-जनपद में 55 नए लोगों में हुई कोरोना वाइरस की पुष्टि,लगातार बढ़ रहे जनपद में कोरोना वायरस के मामले

उत्तरकाशी।।।।उत्तरकाशी जनपद में 55 नए लोगों में हुई कोरोना वायरस की पुष्टि ,इनमें 33 नए  कोरोना संक्रमित मरीज ITBP के जवान है ,जो नीलांग महिडांडा, केम्प में  तैनात है  और 9 लोग भटवाड़ी ब्लॉक से जबकि 9 जिला मुख्यालय से  3 चिन्यालीसौड़ से और 1 मोरी से  है कोरोना मरीजों की संख्या का ये आंकड़ा अब तक जनपद में आने वाले कोरोना मरीजों में सबसे ज्यादा  आंकड़ा है 

सेना के 33  जवानों में कोरोना संक्रमण होने से अब आईटीबीपी ,के अन्य जवान भी संक्रमित हो सकते है ,सभी जवानों को हर्षिल केम्प क्वारन्टीन किया जाएगा 

जनपद मुख्यालय  भी लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे है जोकि जिला प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है 


पीयूष टाइम्स सभी जनपदवासियों से अपील करता है, मास्क पहनकर ही आवागमन करें,सामाजिक दूरी का पालन करें,यदि आवश्यक हो तभी आवागमन करें,बार-2 हाथ धोएं या सेनेटाइज करें,घर पर रहिए सुरक्षित रहिए

रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment