सेना के 33 जवानों में कोरोना संक्रमण होने से अब आईटीबीपी ,के अन्य जवान भी संक्रमित हो सकते है ,सभी जवानों को हर्षिल केम्प क्वारन्टीन किया जाएगा
जनपद मुख्यालय भी लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे है जोकि जिला प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है
पीयूष टाइम्स सभी जनपदवासियों से अपील करता है, मास्क पहनकर ही आवागमन करें,सामाजिक दूरी का पालन करें,यदि आवश्यक हो तभी आवागमन करें,बार-2 हाथ धोएं या सेनेटाइज करें,घर पर रहिए सुरक्षित रहिए
No comments:
Post a Comment