उत्तरकाशी।।।।जनपद में आज 7 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, अब तक 10 कोरोना संक्रमित मरीजों को किया गया हायर सेंटर रेफर ,255 कोरोना मरीज हो चुके स्वस्थ
1 - वॉर रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी से आज 409 सैंपल जांच के लिये भेजे गए। पूर्व में भेजे गये सेम्पलों में से आज 07 की रिपोर्ट आई है, जो कि सभी पॉजिटिव है।
2-जनपद से कुल 10113 सैंपल जांच के लिए भेजे गए जिसमें वर्तमान तक 7816 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है और 1540 की रिपोर्ट आनी बाकी है।
3 - जनपद उत्तरकाशी में 396 कोरोना पॉजिटिव केस हैं जिसमें से 341 RTPCR, 32 TRUNAT एवम 33 ANTIGEN से आये है। वर्तमान में 131 कोरोना पॉजिटीव केस एक्टिव है जबकि 255 रेकवर्ड हो चुके हैं जबकि 10 रेफर किये गये है।
4 - जिला चिकित्सालय के DCHC में 14 एक्टिव केस, DCCC में 94 एक्टिव, DCH में 06, आउट अॉफ डिस्टिक / फैसिलिटी में 17 एक्टिव केस एवं क्वारन्टीन वार्ड में 553 व्यक्तियों को एहतियात के रूप में रखा गया है।
No comments:
Post a Comment