उत्तरकाशी-जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपद में कोरोना से सम्बंधित पिछली ब्यवस्थाओं में किये कई महत्वपूर्ण बदलाव ,जिलाधिकारी ने कहा जनपद में लोगों की ज्यादा सेम्पलिंग करवाना और वर्तमान में पहली प्राथमिकता जनपदवासियों को कोरोना वायरस से सतर्क और सजग करना ,
उत्तरकाशी।।।।जनपद के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने 3 अगस्त को जनपद के 52 वें जिलाधिकारी के रूप में कार्यभार ग्रहण करते , ही कोरोना से सम्बंधित पिछली ब्यवस्थाओं कई बदलाव किए ,ताकि जनपद में कोरोना संक्रमण को काबू किया जा सके ,इसके लिए जनपद के कई विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है ताकि अधिक से अधिक लोगों की सेम्पलिंग की जा सके ,जनपद में बाहरी क्षेत्रों से आने वाले लोगों की भी जांच हो इसके लिए जनपद के प्रवेश द्वार पर भी टीमें तैनात की गई है बिना जांच के कोई भी ब्यक्ति जनपद में प्रवेश न कर सके
वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना काल मे जनपद में आये प्रवासियों ,और बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए हमारी प्राथमिकता रहेगी साथ ही केंद्र सरकार,राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण जनकल्याण कारी योजनाएं जो कोरोना काल मे पूरी नहीं हो सकी है इन योजनाओं को अगले 6 माह में पूरा करना हमारा लक्ष्य है इसके लिए जनपद के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि राज्य और केंद्र सरकार की ये योजनाएं धरातल पर दिखनी चाहिए इन योजनाओं का उपयोग ज्यादा से ज्यादा रोजगार से जोड़ा जाए ताकि प्रवासियों और बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सके
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में कई लोग ऐसे है जो गरीब जिनकी आजीविका कोरोना काल मे नहीं चल पा रही है इन लोगों की समस्याओं का निराकरण करना अधिकारी अपनी पहली प्राथमिकता समझे और धरातल पर जाकर अधिकारी इन लोगों की समस्या का निराकरण करें
No comments:
Post a Comment