उत्तरकाशी-जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अधिकारियों के साथ चाइल्ड हेल्पलाइन की समीक्षा बैठक ली डी एम ने कहा बच्चों की सुरक्षा और सुविधा का रखें ख्याल
उत्तरकाशी।।।।।जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने चाइल्ड हेल्पलाइन की समीक्षा बैठक लेते हुए अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये। चाईल्ड हेल्पलाइन के द्वारा बाल आश्रय हेतु शेल्टर बनाने की मांग की गई। जिस पर जिलाधिकारी ने गाइडलाइन के अनुसार किसी भी सरकारी भवन में खाली कमरों का चयन करने के निर्देश दिए। ताकि उसमें रहने वाले बच्चों की सुरक्षा के साथ-साथ उनके लिए आवश्यक व्यस्थाएँ सुनिश्चित की जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि चाइल्ड प्रोटेक्शन बहुत ही सेंसिटिव कार्य होता है इस हेतु चाइल्ड हेल्पलाइन, जिला प्रोवेशन अधिकारी व सीडब्ल्यूसी आपसी समन्वय से कार्य करना सुनिश्चित करें। चाइल्ड हेल्पलाइन के दीपक उपल के द्वारा प्रस्तुतिकरण के माध्यम से चाईल्ड हेल्पलाइन के बारे में जानकारी दी गई। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने सीएम डैश बोर्ड की भी अधिकारियों की बैठक ली।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पिसी डंडरियाल, जिला विकास अधिकारी संजय सिंह,सीवीओ डॉ प्रलंयकरनाथ,मुख्य उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह,जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री आर्य सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment