उत्तरकाशी।।।।।जोशियाड़ा कालेश्वर मार्ग में आज हुई तेज बारिश के कारण भारी जलभराव हो गया ,पानी का बहाव इतना तेज था कि जिससे आसपास के लोगों के घरों में पानी घुस गया जिससे आसपास के घरों में रहने वाले लोग अपने घरों से बाहर निकल आये
आज हुई तेज बारिश से जोशियाड़ा नगरपालिका क्षेत्र कालेश्वर मार्ग में पानी का तेज बहाव हुआ के कारण कालेश्वर मार्ग में काफी जलभराव हो गया जिससे लोगों के घरों में भारी मात्रा में पानी घुस गया ,पानी का बहाव देखकर लोग तो अपने घरों से बाहर निकल आये लेकिन घर मे रखा लोग का सामान पानी से लबालब हो गया वहीं पास में निवासरत एडवोकेट विमल नौटियाल कहना है कि ये समस्या सालों पुरानी है इसके उपचार के लिए कई बार शासन प्रशासन को बोला गया है लेकिन इसका उपचार आजतक नहीं हो पाया जिससे लोगों को थोड़ी बारिश होने पर परेशानियों का सामना करना पड़ता है
No comments:
Post a Comment