उत्तरकाशी-पुरोला के ओसला गांव में भारी भूस्खलन के कारण , जान जोखिम में डालकर आवागमन करने को मजबूर ग्रामीण
उत्तरकाशी।।।।जनपद में बीते दिनों से हो रही भारी बारिश से मोरी विकासखंड के ओसला गांव में भारी भूस्खलन हुआ है. जिसके चलते गांव तक पहुंचने वाले सभी रास्ते क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. वहीं, ग्रामीणों ने प्रशासन को इस मामले में अवगत भी करवाया लेकिन फिर ग्रमीण ,खतरों के रास्तों से सफर करने को मजबूर
पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के कारण जगह-2 भूस्खलन और पहाड़ों से पत्थर गिरने के चलते इन मार्गों पर इन दिनों आवागमन करना खतरे से खाली नहीं हैं. मामला मोरी विकासखंड के ओसला गांव का है. जहां भारी भूस्खलन से रास्ते पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. ऐसे में लोगों को जान जोखिम में डालकर आवागमन करना पड़ रहा है. वहीं, गांव वालों ने इसकी सूचना जिला प्रशासन को भी दी लेकिन बाबजूद समस्या जस की तस बनी है
मोरी विकासखंड के सीमांत गांव ओसला विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल हर की दून का आखिरी पड़ाव है. यह राज्य का आखिरी गांव है. इन गांव में पहुंचने के लिए सड़क की सुविधा भी नहीं है और न ही संचार की सुविधाएं हैं. बीते दिनों हुई भारी बारिश से गांव पहुंचने के सभी संपर्क मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने दो दिन तक पैदल चलकर प्रशासन को दी. जिसके बाद प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हुई है लोगों के सामने समस्या अभी जस की तस बनी हुई है
क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का कहना है कि , इन गांवों के लोगों के पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त होने के कारण ग्रमीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. गांव में न ही संचार की सुविधा है और न ही सड़क की. इसके बावजूद कोई भी अधिकारी यहां सुध लेने नहीं आया
No comments:
Post a Comment