उत्तरकाशी-रामधारी सिंह 'दिनकर' की जयंती पर 23 सितंबर को राष्ट्रीय कवि संगम अखिल भारतीय दिनकर काव्यपाठ प्रतियोगिता का आयोजन ,प्रथम ,द्वितीय, तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को नगद पुरुष्कार - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Saturday, August 29, 2020

उत्तरकाशी-रामधारी सिंह 'दिनकर' की जयंती पर 23 सितंबर को राष्ट्रीय कवि संगम अखिल भारतीय दिनकर काव्यपाठ प्रतियोगिता का आयोजन ,प्रथम ,द्वितीय, तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को नगद पुरुष्कार

 उत्तरकाशी।।।रामधारी सिंह 'दिनकर' की जयंती पर 23 सितंबर को  राष्ट्रीय कवि संगम  अखिल भारतीय दिनकर काव्यपाठ प्रतियोगिता का  आयोजन ,प्रथम ,द्वितीय, तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को नगद पुरुष्कार

कविता पाठ को सम्मलित करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2020 है 


👉 प्रतियोगिता रामधारी सिंह  दिनकर जी के काव्यपाठ से संबंधित होगी ।


👉यह प्रतियोगिता दो समूहों में होगी -- कनिष्ठ और वरिष्ठ वर्ग ।


👉कनिष्ठ वर्ग में 11 वर्ष तक की उम्र के वे बच्चे भाग ले सकेंगे जिनका जन्म 1 सितम्बर, 2009 को या उसके बाद हुआ हो।


👉वरिष्ठ वर्ग में 11वर्ष 1 दिन से लेकर 18 वर्ष तक के वे प्रतिभागी भाग ले सकेंगे, जिनका जन्म 1 सितम्बर, 2002 को या उसके बाद और 31 अगस्त, 2009 को अथवा उससे पहले हुआ हो ।


👉काव्यपाठ का समय कनिष्ठ वर्ग के लिए 1:30 से 2 मिनट 

और

 वरिष्ठ वर्ग के लिए  2 से 3 मिनट होगा ।


👉कविता का चयन प्रतियोगी स्वयं करेंगे ।


👉 कविता शुद्ध और प्रामाणिक होनी चाहिए। अलग-अलग मुक्तकों की बजाय एक ही भाव की कविता या प्रसंग होना चाहिए।


👉 कविता ओज, शृंगार, प्रबोधन, व्यंग्य, करुणा, मानवीय सरोकार -- किसी भी पक्ष से संबंधित हो सकती है।


-;आकलन का आधार आत्मविश्वास, पूर्ण स्मरण, शुद्ध उच्चारण, हाव-भाव और प्रभावी प्रस्तुति होगा । 


-: समय-सीमा से कम या अधिक बोलने वाले वाचकों के अंक काटे जाएँगे ।


-:कागज़ देखकर पढ़ने वाले को प्रतियोगिता में स्थान नहीं मिलेगा। 


-: देशभर के प्रतियोगी अपनी कविता की वीडियो  यूट्यूब पर बनाएँगे । उसे अनलिस्टेड मोड पर रखेंगे तथा उसका लिंक अपने कनिष्ठ या वरिष्ठ वर्ग के निम्नलिखित लिंक पर अपलोड करेंगे ।


कनिष्ठ वर्ग का लिंक


https://forms.gle/zJxqESzAJtiyQQTZ7


वरिष्ठ वर्ग का लिंक


https://forms.gle/araEKwqdQjJk1w4ZA


-:वीडियो में प्रतियोगी खड़ा हुआ कविता बोलेगा किन्तु फ़ोटो उसके ऊपरी भाग का आना चाहिए ताकि निर्णायकों को उसकी भावमुद्राएँ स्पष्ट दीख सकें।


-: प्रतियोगी प्रविष्टि में हिंदी में अपने प्रान्त का नाम, अपना नाम, माता/पिता का नाम, जन्म-तिथि, कक्षा,  पता, व्हाट्सएप वाला मोबाइल नम्बर, अपना ईमेल पता तथा अपनी वीडियो का लिंक भी भेजेगा ।

 

-:हम यह मानकर चल रहे हैं कि प्रतिभागी का परिचय प्रामाणिक है तथा बोली गई कविता उसे पूरी तरह स्मरण है। गलत होने पर उसे प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाएगा।


-:एक प्रतियोगी केवल अपने प्रान्त से और केवल एक ही प्रविष्टि भेज सकता है। दूसरी प्रविष्टि का प्रमाण मिलते ही उसे सभी जगहों से बाहर कर दिया जाएगा ।


-: 13 सितंबर को प्रत्येक प्रांत के तीन सर्वश्रेष्ठ कवितावाचक घोषित होंगे, जिन्हें राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए आगे प्रेषित किया जाएगा । 


-:राष्ट्रीय प्रतियोगिता का अंतिम चयन 20 सितंबर रविवार को संपन्न होगा ।


-:देश भर से आए प्रतियोगियों में से दोनों वर्गों के प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय विजेताओं को 23 सितंबर दिनकर जयंती पर होने वाले  *दिनकर काव्यनाद समारोह* में काव्यपाठ का अवसर दिया जाएगा तथा उन्हें पुरस्कार राशि भेंट की जाएगी । 


प्रतियोगिता सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए आप संपर्क कर सकते है 


डॉ दीपिका वर्मा जिला संयोजिका 'राष्ट्रीय कवि संगम'उत्तरकाशी

👇


मोबाइल-08171266311

Mail-deepikaverma121@gmail.com

No comments:

Post a Comment