उत्तरकाशी।।।रामधारी सिंह 'दिनकर' की जयंती पर 23 सितंबर को राष्ट्रीय कवि संगम अखिल भारतीय दिनकर काव्यपाठ प्रतियोगिता का आयोजन ,प्रथम ,द्वितीय, तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को नगद पुरुष्कार
👉 प्रतियोगिता रामधारी सिंह दिनकर जी के काव्यपाठ से संबंधित होगी ।
👉यह प्रतियोगिता दो समूहों में होगी -- कनिष्ठ और वरिष्ठ वर्ग ।
👉कनिष्ठ वर्ग में 11 वर्ष तक की उम्र के वे बच्चे भाग ले सकेंगे जिनका जन्म 1 सितम्बर, 2009 को या उसके बाद हुआ हो।
👉वरिष्ठ वर्ग में 11वर्ष 1 दिन से लेकर 18 वर्ष तक के वे प्रतिभागी भाग ले सकेंगे, जिनका जन्म 1 सितम्बर, 2002 को या उसके बाद और 31 अगस्त, 2009 को अथवा उससे पहले हुआ हो ।
👉काव्यपाठ का समय कनिष्ठ वर्ग के लिए 1:30 से 2 मिनट
और
वरिष्ठ वर्ग के लिए 2 से 3 मिनट होगा ।
👉कविता का चयन प्रतियोगी स्वयं करेंगे ।
👉 कविता शुद्ध और प्रामाणिक होनी चाहिए। अलग-अलग मुक्तकों की बजाय एक ही भाव की कविता या प्रसंग होना चाहिए।
👉 कविता ओज, शृंगार, प्रबोधन, व्यंग्य, करुणा, मानवीय सरोकार -- किसी भी पक्ष से संबंधित हो सकती है।
-;आकलन का आधार आत्मविश्वास, पूर्ण स्मरण, शुद्ध उच्चारण, हाव-भाव और प्रभावी प्रस्तुति होगा ।
-: समय-सीमा से कम या अधिक बोलने वाले वाचकों के अंक काटे जाएँगे ।
-:कागज़ देखकर पढ़ने वाले को प्रतियोगिता में स्थान नहीं मिलेगा।
-: देशभर के प्रतियोगी अपनी कविता की वीडियो यूट्यूब पर बनाएँगे । उसे अनलिस्टेड मोड पर रखेंगे तथा उसका लिंक अपने कनिष्ठ या वरिष्ठ वर्ग के निम्नलिखित लिंक पर अपलोड करेंगे ।
कनिष्ठ वर्ग का लिंक
https://forms.gle/zJxqESzAJtiyQQTZ7
वरिष्ठ वर्ग का लिंक
https://forms.gle/araEKwqdQjJk1w4ZA
-:वीडियो में प्रतियोगी खड़ा हुआ कविता बोलेगा किन्तु फ़ोटो उसके ऊपरी भाग का आना चाहिए ताकि निर्णायकों को उसकी भावमुद्राएँ स्पष्ट दीख सकें।
-: प्रतियोगी प्रविष्टि में हिंदी में अपने प्रान्त का नाम, अपना नाम, माता/पिता का नाम, जन्म-तिथि, कक्षा, पता, व्हाट्सएप वाला मोबाइल नम्बर, अपना ईमेल पता तथा अपनी वीडियो का लिंक भी भेजेगा ।
-:हम यह मानकर चल रहे हैं कि प्रतिभागी का परिचय प्रामाणिक है तथा बोली गई कविता उसे पूरी तरह स्मरण है। गलत होने पर उसे प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाएगा।
-:एक प्रतियोगी केवल अपने प्रान्त से और केवल एक ही प्रविष्टि भेज सकता है। दूसरी प्रविष्टि का प्रमाण मिलते ही उसे सभी जगहों से बाहर कर दिया जाएगा ।
-: 13 सितंबर को प्रत्येक प्रांत के तीन सर्वश्रेष्ठ कवितावाचक घोषित होंगे, जिन्हें राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए आगे प्रेषित किया जाएगा ।
-:राष्ट्रीय प्रतियोगिता का अंतिम चयन 20 सितंबर रविवार को संपन्न होगा ।
-:देश भर से आए प्रतियोगियों में से दोनों वर्गों के प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय विजेताओं को 23 सितंबर दिनकर जयंती पर होने वाले *दिनकर काव्यनाद समारोह* में काव्यपाठ का अवसर दिया जाएगा तथा उन्हें पुरस्कार राशि भेंट की जाएगी ।
प्रतियोगिता सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए आप संपर्क कर सकते है
डॉ दीपिका वर्मा जिला संयोजिका 'राष्ट्रीय कवि संगम'उत्तरकाशी
👇
मोबाइल-08171266311
Mail-deepikaverma121@gmail.com
No comments:
Post a Comment