उत्तरकाशी-राष्ट्रीय राजमार्ग को खोलने के लिए सालंग गांव का पैदल मार्ग बंद कर दिया बी आर ओ ने ग्रमीणों में भारी आक्रोश,आवागमन में ग्रमीणों हो रही भारी परेशानी - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Tuesday, August 11, 2020

उत्तरकाशी-राष्ट्रीय राजमार्ग को खोलने के लिए सालंग गांव का पैदल मार्ग बंद कर दिया बी आर ओ ने ग्रमीणों में भारी आक्रोश,आवागमन में ग्रमीणों हो रही भारी परेशानी

 उत्तरकाशी-राष्ट्रीय राजमार्ग को खोलने के लिए  सालंग गांव का पैदल मार्ग बंद कर दिया बी आर ओ ने ग्रमीणों में  भारी आक्रोश,आवागमन में ग्रमीणों हो रही भारी परेशानी


उत्तरकाशी।।।।।उत्तरकाशी भटवाड़ी प्रखंड में कल रात्रि हुई बारिश से जगह-2 गंगोत्री राष्ट्रीय राज मार्ग बंद हो गया और बी आर ओ मार्ग खोलने में जुटा है लेकिन गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में भूस्खलन से आये मलबे को बी आर ओ ने भागीरथी नदी में उड़ेल दिया जिससे सालंग गावं का पैदल  मार्ग बंद हो गया  राष्ट्रीय राजमार्ग का सारा मलबा बी आर ओ ने सालंग गावं के पैदल मार्ग और पैदल पुल पर गिरा दिया  जिससे ग्रमीणों का एक मात्र पैदल रास्ता बी आर ओ की लापरवाही के कारण बन्द हो गया जिससे ग्रमीणों में बी आर ओ के प्रति काफी आक्रोश है ,और ग्रमीणों को आवागमन में भारी दिक्कतें हो रही है 

बताते चलें कि कल रात्रि को उत्तरकाशी के भटवाड़ी प्रखंड में तेज बारिश हुई जिससे गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बन्द हो गया ,बी आर ओ राष्ट्रीय राजमार्ग खोलने में जुटा है लेकिन बी आर ओ के द्वारा बड़ी लापरवाही सामने आई है बी आर ओ ने सालंग गावं के लोगों के सामने परेशानी खड़ी कर दी है बी आर ओ ने गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग का सारा मलबा सालंग गांव के पैदल रास्ते और पुल पर उड़ेल दिया जिससे ग्रमीणों का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया ,बी आर ओ ने एक मार्ग खोल तो दिया लेकिन

ग्रमीणों का पैदल मार्ग बंद कर दिया जिससे सालंग गावं के लोगों में बी आर ओ के प्रति काफी रोष है 

ग्रमीणों ने जिला प्रशासन और बी आर ओ से जल्द पैदल मार्ग को सुचारू करने को कहा है 


रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment