देहरादून-उत्तराखंड द्विवर्षीय डायट डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगार बहिनों ने शिक्षा मंत्री को बंधी राखी,मंत्री जी के दीर्घ आयु की कामना की - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Monday, August 3, 2020

देहरादून-उत्तराखंड द्विवर्षीय डायट डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगार बहिनों ने शिक्षा मंत्री को बंधी राखी,मंत्री जी के दीर्घ आयु की कामना की

उत्तराखंड द्विवर्षीय डायट डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगार बहिनों ने शिक्षा मंत्री को बंधी राखी
          
देहरादून।।।।।।उत्तराखंड द्विवार्षिक डी एल एड प्रशिक्षित बेरोजगार बहिनों ने शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के  आवास पर जाकर मंत्री जी को रक्षाबंधन त्योहार पर राखी बंधी आज  रक्षाबंधन के पावन पर्व पर उत्तराखंड के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान से डीएलएड बीटीसी महिला प्रशिक्षितों  ने शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे  से मुलाकात की
 
 शिक्षा मंत्री के आवास पर महिला प्रशिक्षितों ने शिक्षा मंत्री को राखी बांधकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया  एवं उनके  दीर्घायु होने की  कामना की. तत्पश्चात इस अवसर पर मंत्री जी ने प्रशिक्षितों के साथ मिलकर वृक्षारोपण भी किया.प्रशिक्षितों ने  शिक्षा मंत्री से डायट डीएलएड प्रशिक्षित बैच 2017-19 की नियुक्ति के संबंध में बात रखी.जिस पर शिक्षा मंत्री  ने सकारात्मक आश्वासन दिया और कहा कि सरकार द्वारा आपको ट्रेनिंग करवाई गई है अतः  आप को नियुक्ति देना  सरकार की जिम्मेदारी है

इस मौके पर शिक्षा मंत्री  के आवास में रक्षाबंधन के त्यौहार पर गदरपुर से श्वेता राजपाल, प्रकाश रानी, गुरप्रीत सिंह व जसपुर से सुरभि चौहान, ज्योति चौहान शामिल हुए।

रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment