उत्तरकाशी-उत्तरकाशी भटवाड़ी क्षेत्र की मैक्स गाड़ी बूढाकेदार टिहरी जनपद में दुर्घटनाग्र्स्त,गाड़ी में सवार एक ब्यक्ति की मौत एक गम्भीर घायल
उत्तरकाशी।।।।टिहरी जनपद के सीमान्त क्षेत्र बूढाकेदार में उत्तरकाशी भटवाड़ी प्रखंड की एक मैक्स गाड़ी आज देर शाम दुर्घटनाग्रस्त हो गई ,गाड़ी में कुल दो लोग सवार थे जिसमें से चालक की मौत हो गई और दूसरा ब्यक्ति गम्भीर घायल है
बताते चले कि टिहरी जनपद के बालगंगा तहसील के बूढाकेदार ,अंयार खाल मोटर मार्ग पर निवाल गांव के बोल्याधार में एक मैक्स गाड़ी नम्बर uk 10 TA 0471 दुर्घटनाग्रस्त हो गई वाहन में 2 लोग सवार थे वाहन दुघर्टना होने पर घायलों को स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू किया पर जब वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ तो उस समय वाहन में सवार दोनों लोगों की हालत काफी नाजुक थी दोनों घायलों को ,किसी निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर भेजा गया जहां पर इलाज के दौरान वाहन चालक की मौत हो गई जबकि दूसरा ब्यक्ति गम्भीर घायल है जिसका इलाज चल रहा है
मृतक-शिव सिंह वाहन चालक
घायल-भरत सिंह
No comments:
Post a Comment