उत्तरकाशी-विधुत विभाग की बड़ी लापरवाही करंट लगने से विधुत विभाग में ही दैनिक मजदूरी पर कार्य करने वाला ब्यक्ति गम्भीर रूप से घायल ,देहरादून हायर सेंटर रेफर
उत्तरकाशी।।।उत्तरकाशी विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही के कारण बरोल उडारी गाड़ निवासी दिलबर सिंह पंवार को आज दिन में करंट लग गया जिससे दिलबर सिंह पंवार बुरी तरीके से घायल हो गया और जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है ।।
बताते चलें कि विधुत विभाग की घोर लापरवाही के कारण आज दिन में लगभग 11:30बजे विद्युत विभाग में ही दैनिक मजदूरी पर कार्य करने वाले बरोल उडारी गाड़ निवासी दिलबर सिंह पंवार को क्षेत्र में कार्य करते हुए समय करंट लग गया जिससे दिलबर सिंह गंभीर रूप से झुलस गया जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बलडोगी में प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया गम्भीर स्थिति को देखते हुए दिलबर सिंह को हायर सेंटर देहरादून के लिए रेफर किया गया वहीं घायल दिलबर की हालत काफी नाजुक बनी है।।
वहीं बताते चलें कि चिन्यालीसौड़ के दिचली क्षेत्र में पछले 3 दिनों से लाइट नही आ रही थी विधुत विभाग में दैनिक मजदूरी पर कार्य कर रहे लोग लाइन पर सैट डॉउन लेकर कार्य कर रहे थे लेकिन चिन्यालीसौड के विधुत विभाग के कर्मचारियों ने अचानक लाइट चालू कर दी जिससे खम्बे पर चढ़े दिलबर सिंह को करंट लगा जिससे वह बुरी तरह झुलस जाने के बाद पोल से नीचे गिर गया झुलस ने के साथ दिलबर सिंह को गम्भीर चोट भी आई है।।
वहीं विधुत विभाग की इस लापरवाही पर क्षेत्र के लोग कल चिन्यालीसौड़ में विधुत विभाग के कार्यालय का घेराव करेंगे ।।
No comments:
Post a Comment