उत्तरकाशी- भाजपा महिला मोर्चा ने जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में बांटे दिव्यांगों को दिव्यांग उपकरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्मदिवस ,को भाजपा ""सेवा सप्ताह"" के रूप में मना रही है
उत्तरकाशी।।।।भाजपा पूरे देश मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है इसी के तहत आज भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश चौहान के नेतृत्व में भाजपा महिला मोर्चा उत्तरकाशी ने दिव्यांगों को दिव्यांग उपकरण बांटे वही इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष रमेश चौहान ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्मदिवस को भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में 14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है और इसी के तहत 14 सितंबर से और अब तक विभिन्न कार्यक्रम उत्तरकाशी जनपद में किए जा रहे हैं 14 सितंबर से अब तक वृक्षारोपण, जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरण, जनपद में विभिन्न जगहों पर स्वच्छता अभियान और और सेवा सप्ताह के तहत आज जयपुर मंदिर उत्तरकाशी में दिव्यांगों को दिव्यांग उपकरण वितरित किए गए वहीं भाजपा के जिला मिडिया प्रभारी विजयपाल मखलोगा ने कहा कि 2 अक्टूबर तक उत्तरकाशी जनपद में इस प्रकार के विभिन्न कार्यक्रम किए जाएंगे।।
सेवा सप्ताह के इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष ललिता सेमवाल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सुधा गुप्ता, संतोषी ठाकुर ,उषा भट्ट ,बीना नौटियाल, सरिता पड़ियार, उषा नैथानी किरन पवार, बर्फी भक्ति ,पवना सेमवाल ,कविता विष्ट नंदा भट्ट आदि महिलाएं मौजूद रही ।।
No comments:
Post a Comment