उत्तरकाशी-अवैध शराब की तस्करी करने वालों की अब खेर नहीं 142 अवैध अंग्रेजी शराब के पव्वों के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
उत्तरकाशी।।।।।उत्तरकाशी पुलिस की लगातार अवैध शराब की तस्करी पर कार्यवाही , पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट का कहना है कि अवैध शराब की तस्करी करने वालों की अब खेर नहीं इसी के चलते पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशन में नशे,मादक द्रव्यों एवं ड्रग्स की जनपद में बढती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व जनपद में अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के चलते पुलिस क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी के पर्यवेक्षण मे कल 01.09.2020 की रात्रि को धरासू पुलिस द्वारा अलग-2 पुलिस टीम गठित कर थानाक्षेत्रान्तर्गत चैकिंग अभियान चलाए गए चैकिंग स्थान धनपुर बैंड से रणजीत सिंह पुत्र भूरिया सिंह निवासी क्यारी तह0 चिन्यालीसौड़, उत्तरकाशी उम्र 36 वर्ष को 88 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब* के साथ तथा स्थान जोगत रोड से पुष्पेन्द्र पुत्र सोबत सिंह निवासी भड़कोट तह0 चिन्यालीसौड़, उत्तरकाशी उम्र 34 वर्ष को 54 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर पुलिस द्वारा उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध थाना धरासू पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किये गए।
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीम
1- एस0आई0 उपेन्द्र भण्डारी- थाना धरासू
2-कानि0 कमल सिंह- थाना धरासू
3- कानि0 डब्बल सिंह- थाना धरासू
4- कानि0 अनिल तोमर- थाना धरासू।
No comments:
Post a Comment