उत्तरकाशी-धोखाधडी कर पैंसो का गबन करने वाले दो अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
उत्तरकाशी।।।।उत्तरकाशी थाना कोतवाली में विगत कुछ दिन पूर्व एक व्यक्ति द्वारा जनबन्धन प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की ब्रान्च से आम जन के खाते खुलवाकर उनके द्वारा जमा धनराशि के गबन के सम्बन्ध में एक लिखित तहरीर दी गई थी तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली उत्तरकाशी में मु0अ0सं0 102/20 धारा 406,420,120(बी)भादवि बनाम रुखशाना उर्फ गुड़िया* में अभियोग पंजीकृत किया गया, उपरोक्त सम्बन्ध में राजस्व चौकी धौंतरी पर भी मु0अ0सं0 05/19 धारा 406,420,120 (बी) बनाम प्रियंका तिवारी आदि में अभियोग पंजीकृत किया गया था। पंकज भट्ट, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा अपराध की गम्भीरता को देखते हुये तत्काल थानाध्यक्ष कोतवाली को मुकदमें के सफल अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। थानाध्यक्ष कोतवाली उत्तरकाशी द्वारा उ0नि0 रमन बिष्ट चौकी प्रभारी डुण्डा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई, उक्त पुलिस टीम के द्वारा सुराग रसी पता रसी करते हुये कल 16/09/2020 को उपरोक्त अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त मिथिलेश कुमार पुत्र स्व0 बृजेश कुमार तिवारी निवासी यूजेवीएनएल कालोनी तिलोथ उत्तरकाशी स्थायी पता सोनवल पो0/थाना/तह0 पहाड़पुर जिला पूर्वी चम्मापरण बिहार उम्र 32 वर्ष व सुरेश कुमार पुत्र हरिभजन शाह निवासी जोशियाड़ा उत्तरकाशी मूल निवासी ग्राम रगडी पो0 दल्ला तह0 बालगंगा जिला टिहरी गढवाल उम्र 30 वर्ष को क्रमशः यूजेवीएनएल कॉलोनी तिलोथ उत्तरकाशी एवं मानपुर टैक्सी स्टैण्ड जोशियाडा उत्तरकाशी से कल गिरफ्तार किया गया । उक्त अभियुक्तों को आज 17.09.2020 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा
उपरोक्त अभियोग में वांछित जनबन्धन प्रोडयूसर कम्पनी लिमिटेड के मुख्य मालिक संजीत यादव के विरुद्ध *“बी वारण्ट”* जिला कारागार सुद्धोवाला देहरादून में दाखिल किया गया है। अन्य अभियुक्त गणों की तलाश जारी है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-:
1- उ0नि0 रमन बिष्ट-चौकी प्रभारी डुण्डा
2- कानि0 चन्द्र मोहन-थाना कोतवाली
3- कानि0 वीर सिंह- थाना कोतवाली
पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के द्वारा उक्त पुलिस टीम को 1000 रु0 की धनराशि से पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई।
No comments:
Post a Comment