उत्तरकाशी-डुंडा प्रखंड के पेणी भवान गावं में लंबे समय से चले रहे सरकारी राशन की दुकानों के विवाद पर लगा पूर्ण विराम,ग्रमीणों के अनुसार सतबीर परमार को मिला राशन डीलर का जिम्मा
उत्तरकाशी।।।। -:डुंडा प्रखंड के धनारी पट्टी के भवान गांव में पिछले लंबे समय से सरकारी राशन की दुकानों का विवाद चल रहा था जिस पर ग्रमीणों ने कई बार जिला प्रशासन, तहसील प्रशासन के पास लिखित गुहार लगाई ,यहां तक कि गांव में कई बार अधिकारियों की मौजूदगी में खुली बैठक भी हुई लेकिन ग्रमीणों की समस्या का समाधान नहीं हो रहा था दरअसल ग्रमीणों की मांग थी कि पुराने राशन डीलरों को बदला जाए क्योंकि ,पुराने राशन डीलर ,राशन वितरण में लंबे समय से गोलमाल कर रहे है ,लेकिन कुछ अधिकारियों के निजी स्वार्थ के कारण मामला ठंडे बस्ते में पड़ा था और ग्रमीणों को ,सरकारी राशन के लिए 5 किलोमीटर दूर थाती गांव में जाना पड़ रहा था
लेकिन अब ग्रमीणों की समस्या पर पूर्ण विराम लग गया है ग्रमीणों की समस्या का हुआ स्थाई समाधान हो गया है दरअसल हमारे द्वारा मामला जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के संज्ञान में लाया गया था और पिछले कुछ रोज पूर्व जिलाधिकारी ने ,संबंधित अधिकारियों को जल्द ग्रमीणों की समस्या का समाधान करने के दिये थे आदेश ।।
ग्रमीणों की सरकारी राशन की दुकानों की जो समस्या पिछले लंबे समय से विवादित चल रही थी ,जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की त्वरित कार्यवाही से ग्रमीणों की समस्या हुआ स्थाई निस्तारण ,ग्रमीणों ने जिलाधिकारी का किया धन्यवाद।।
-:पीयूष टाइम्स ने भी इस समस्या को खबरों के माध्यम से अधिकारियों तक 2 बार पहुंचाया था ।।
No comments:
Post a Comment