उत्तरकाशी-गंगा विचार मंच कार्यकर्ताओं ने भागीरथी नदी के किनारे स्वच्छता अभियान के तहत ,नदी में तैर रही लावारिस लाश को किया अग्नि के हवाले
उत्तरकाशी।।गंगा विचार मंच के कार्यकर्ताओं ने आज गंगा नदी के किनारे स्वच्छता कार्यक्रम के साथ केदारघाट में गंगा नदी में कई दिनों से तैर रही एक पुरानी सड़ी गली लावारिश लाश को पुलिस प्रशासन के सहयोग से निस्तारित किया।।
वहीं इस लावारिस लाश को SDRF के जवानों व पुलिस के जवानों त्रिलोक पंवार, गिरीश भट्ट, के साथ स्वामी वीरदास ने गंगा नदी से बाहर निकाला। इसके बाद इस लाश को पुनः चिता बनाकर जला दिया गया।।
पूरे प्रकरण को गंगा विचार मंच उत्तराखंड ने आज पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन के संज्ञान में लाया।।
SP श्री पंकज भट्ट व जिला अधिकारी उत्तरकाशी के निर्देश पर थानाध्यक्ष महादेव उनियाल ने SDRF के जवानों व पुलिस के जवानों के सहयोग से लावारिस लाश को गंगा नदी से बाहर निकाला। उसके बाद चिता बनाकर इस लाश को जला दिया गया।।
इस मौके गंगा विचार मंच के प्रदेश संयोजक लोकेन्द्र सिंह बिष्ट,
गजेंद्र बिष्ट, मंडल अध्यक्ष दुर्गेश सिलवाल, मंडल अध्यक्ष देशराज बिष्ट व गंगा विचार के कार्यकर्ताओं ने इस पूरे घटनाक्रम में सहयोग किया।।
No comments:
Post a Comment