उत्तरकाशी-गंगोत्री धाम में देवस्थानम एक्ट के खिलाफ धरने पर बैठे रावल तीर्थ पुरोहितों ने उत्तराखंड सरकार का श्राद्ध पक्ष में किया पिंडदान
उत्तरकाशी।।।।गंगोत्री रावल तीर्थ पुरोहित देवस्थानम एक्ट के खिलाफ गंगोत्री धाम में पिछले 73 दिन से धरने पर बैठे है और आज श्राद्ध पक्ष के 5 वें दिन गंगोत्री धाम में समस्त तीर्थ पुरोहितों ने उत्तराखंड सरकार का पिंडदान किया मान्यता है कि गंगोत्री धाम में जो अपने पित्रों का पिंडदान करता है उसको मोक्ष की प्राप्ति होती है लेकिन गंगोत्री रावल तीर्थ पुरोहितों ने उत्तराखंड सरकार के लिए नरक जाने की कामना की है
आज गंगोत्री धाम में उत्तराखंड सरकार द्वारा जो यह देवस्थानम बोर्ड जबरन चारों धामों में थोपा जा रहा है तथाउत्तराखंड सरकार जो पथभ्रष्ट हो गई है इसी के लिए गंगोत्री तीर्थ पुरोहितों कहना है कि शीतकाल में भी उत्तराखंड सरकार की अर्थी निकाली गई थी आज उसी पर श्राद्ध पक्ष में गंगोत्री धाम में उत्तराखंड सरकार का पिंड दान कर दिया गया है और मां गंगा से प्रार्थना की गई कि उत्तराखंड सरकार सनातन धर्म विरोधी हो गई है इसको सदगति दे
No comments:
Post a Comment