उत्तरकाशी-गंगोत्री विधायक गोपाल रावत का कहना हमारा लक्ष्य प्रत्येक गांव सड़क मार्ग से जुड़े ,यही हमारा संकल्प ,गंगोत्री विधानसभा में वन भूमि के प्रस्तावों को तेजी से मिली मंजूरी - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Friday, September 11, 2020

उत्तरकाशी-गंगोत्री विधायक गोपाल रावत का कहना हमारा लक्ष्य प्रत्येक गांव सड़क मार्ग से जुड़े ,यही हमारा संकल्प ,गंगोत्री विधानसभा में वन भूमि के प्रस्तावों को तेजी से मिली मंजूरी

 उत्तरकाशी-गंगोत्री विधायक गोपाल रावत का कहना हमारा लक्ष्य प्रत्येक गांव सड़क मार्ग से जुड़े ,यही हमारा संकल्प ,गंगोत्री विधानसभा में वन भूमि के प्रस्तावों को तेजी से मिली मंजूरी


उत्तरकाशी।।।वन भूमि प्रकरण के कारण लटकी सड़कों की स्वीकृति में तेजी लाने के लिए शुक्रवार को गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत  ने वन विभाग व सड़क निर्माण से जुड़े विभागों को समन्वय के साथ डेडलाइन के साथ काम करने के निर्देश दिए। वहीं, विभागों ने भी हाल में सड़कों के निर्माण में वन भूमि प्रस्तावों की तेजी से स्वीकृति के लिए विधायक गोपाल सिंह रावत  की कार्यशैली की प्रशंसा की। 

गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत  हर दो महीने में वन भूमि प्रकरण में उलझी सड़कों का हर दो दिनों महीने में समीक्षा करते हैं। वन भूमि हस्तांतरण प्रक्रिया पर लगातार काम कर रहे विधायक गोपाल सिंह रावत  की मेहनत का ही नतीजा रहा है कि पखवाड़े भर में गंगोत्री विधान सभा की चार प्रमुख सड़कों को वन भूमि स्वीकृति मिल गई है। 


शुक्रवार को विधायक ने वन एवं सड़क महकमें के अधिकारियों की जिला सभागार में बैठक लेते हुए अब तक वन भूमि हस्तांतरण पर की गई कार्यवाही की समीक्षा की। डीएफओ  संदीप कुमार द्वारा अवगत कराया गया की बोंगा- भेलूड़ा- घंडियालधार, जसपुर- सिल्याण गांव, मुस्टिकसौड़-कुरोली आदि सड़क की भूमि हस्तांतरण की कार्यवाही गतिमान है। साथ ही डीएफओ ने सेम मुखेम मोटर मार्ग का शनिवार को स्थलीय निरीक्षण करने की बात कही। विधायक गोपाल सिंह रावत जी ने कहा कि सालंग,डुंडा- कुराह, हिना- हिना गांव, कंकराड़ी- किशनपुर मोटर मार्ग की सैद्धांतिक स्वीकृति मिल चुकी है, इसके लिए सड़क निर्माण से जुड़े विभागों व वन विभाग के बीच समन्वय को स्थापित कर काम किया गया। विधायक  ने कहा कि सड़कों की स्वीकृति के प्रस्ताव बार बार वापिस न लौटे इसके लिए जरूरी है कि सभी औपचारिकताओं, संभावित सवालों को पूरा कर प्रस्ताव के रूप में भेजा जाए। विधायक गोपाल सिंह रावत जी ने कहा कि अब तक विधान सभा के 80 फीसद से अधिक गांव सड़क से जुड़े चुके हैं और अगर वन विभाग व सड़क निर्माण एजेंसी बेहतर समन्वय से काम करे तो सौ फीसदी गांवों को सड़कों से जोड़ने का लक्ष्य पूरा हो सकेगा। 

 

बैठक में डीएफओ संदीप कुमार अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, अधिशासी अभियंता लोनिवि चिन्यालीसौड़ सुरेश तोमर,भटवाड़ी राजेंद्र सिंह खत्री सहित अन्य अधिशासी अभियंता भी मौजूद थे।


रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment