उत्तरकाशी -जनपद में आज 69 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ,जनपद में अब 289 कोरोना केस एक्टिव
-:उत्तरकाशी वॉर रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय से आज *438* कोरोना नमूने जांच के लिये भेजे गए। पूर्व में भेजे गए नमूनों में से आज *2075* की कोरोना रिपोर्ट आई है। जिसमें *1960* की नेगेटिव, *65* की रिपोर्ट आर0टी0पी0सी0आर0 से पॉजिटिव, 04 truenat से पॉजिटिव पायी गई है
-: जनपद उत्तरकाशी से कुल *27652* सैंपल जांच के लिए भेजे गए जिसमें वर्तमान तक *23128* की रिपोर्ट नेगेटिव व 1050 पॉजिटिव एवं *2729* नमूनों की रिपोर्ट आनी बाकी है।
-:जनपद में कुल *1050* कोरोना पॉजिटिव केस हैं जिसमें *758* ठीक होकर उन्हें घर भेज दिया गया है। और वर्तमान तक *289* कोरोना केस एक्टिव है। जिनका लगातार डॉक्टर की निगरानी में उपचार चल रहा है।
जबकि *14* केस ऐसे है जिन्हें जिला चिकित्सालय से एम्स के लिए रेफर किए गए है। जिनमे से अब 01 एक्टिव है।
वर्तमान में डिस्ट्रिक्ट कोविड हैल्थ सेंटर में 36 पॉजिटिव व्यक्तियों को एहतियात के रूप में रखा गया है।
No comments:
Post a Comment