उत्तरकाशी- जिला अस्पताल उत्तरकाशी के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस डी सकलनी अब तक कर चुके है दर्जनों सफल ऑपरेशन
उत्तरकाशी।।।।उत्तराखंड में आज जहां डॉक्टर पहाड़ों पर अपनी सेवाएं देने में पीछे हट जाते है तो वहीं उत्तरकाशी जिला अस्पताल में पिछले कुछ वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे डॉ एस डी सकलनी ने अब तक जिला अस्पताल में मरीजों के दर्जनों सफल ऑपरेशन किये है और कुछ वर्ष पूर्व स्वेच्छा से देहरादून से उत्तरकाशी ट्रांसफर करवा कर जिला अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे है।।
बताते चलें कि दो दिन पूर्व डॉ एस डी सकलनी ने बडकोट क्षेत्र की 48 वर्षीय महिला के पेट से ऑपरेशन करके 15 किलोग्राम का ट्यूमर निकाला । साथ ही सुदूरवर्ती मोरी क्षेत्र की रहने वाली महिला के पेट से भी 5 किलो का ट्यूमर निकाला।और भटवाड़ी प्रखंड निवासी अंकिता पंवार के पेट का भी सफल ऑपरेशन किया ।वहीं तीनों महिलाओं का वर्तमान में जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है और तीनों महिलाएं धीरे-2 स्वस्थ हो रही है डॉ एस डी सकलनी अब तक जिला अस्पताल में दर्जनों सफल ऑपरेशन कर चुके है डॉ सकलनी द्वारा अब तक किये आपरेशनों में से अधिकांश लोग ऐसे है जो आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण हायर सेंटर नहीं जा सकते थे लेकिन डॉ सकलनी ने जिला अस्पताल में ही सीमित संसाधनों के चलते गरीब लोगों की मदद करके सफल सर्जरी की है ।।
डॉ एस डी सकलनी इस समय उत्तरकाशी जिला अस्पताल में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक के पद पर भी तैनात है कुछ वर्ष पूर्व डॉ एस डी सकलनी ने स्वेच्छा से अपना ट्रान्सफर देहरादून से उत्तरकाशी में करवाया ,ताकि लोगों की सेवा कर सकूं और इसी सेवा कार्य को आगे बढ़ाकर डॉ सकलनी बतौर सर्जन लोगों की सेवा कर रहे है ।।
No comments:
Post a Comment