उत्तरकाशी-जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने वरुणाघाटी के साल्ड गांव में विभिन्न केंद्रों का किया निरीक्षण - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Wednesday, September 2, 2020

उत्तरकाशी-जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने वरुणाघाटी के साल्ड गांव में विभिन्न केंद्रों का किया निरीक्षण

 उत्तरकाशी-जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने वरुणाघाटी के साल्ड गांव में विभिन्न केंद्रों का किया निरीक्षण


उत्तरकाशी।।।  जिलाधिकारी  मयूर दीक्षित ने जिला मुख्यालय के  निकटवर्ती क्षेत्र  वरुणाघाटी के


ग्राम सभा साल्ड में मातृ शिशु कल्याण उप केन्द्र, कृषि निवेश केन्द्र,राजकीय पशु औषधालय,निर्माणधीन आयुर्वेदिक चिकित्सालय, राजकीय इन्टर कालेज का स्थलीय निरीक्षण किया ।


जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मातृ शिशु कल्याण केन्द्र में उपस्थित आशा कार्यकत्री व सम्बन्धित ए0एन0एम0 को क्षेत्र में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये । उन्होनें कहा कि केन्द्र में कैल्शियम, आयरन आदि सम्बन्धित दवाओं को पर्याप्त मात्रा में रखा जाए । उन्होनें पशु औषधालय का निरीक्षण करते हुये पशुधन प्रसार अधिकारी को औषधालय में रख-रखाव आदि से सम्बन्धित कार्यों को लेकर आवश्यक दिशा- निर्देश दिये । जिलाधिकारी ने कृषि केन्द्र में कृषि से सम्बन्धित उपकरणों का भी निरीक्षण किया ।। 


जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों से पॉली हाउस ,पशुपालन ,कृषि, उद्यान आदि कार्यों के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के तौर पर अपनी आर्थिकी को सुदृढ़ किये जाने को लेकर प्रगतिशील होने का आह्वान किया । निरीक्षण के दौरान ग्रामवासियों द्वारा बताया गया कि यूपी निर्माण निगम द्वारा कुछ वर्षों पूर्व इन्टर कालेज भवन निर्माण का कार्य किया गया था जिसका कार्य निर्माणधीन है। जिससे छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन में काफी दिक्कतें होती है। जिलाधिकारी ने शीघ्र ही राजकीय इन्टर कालेज के निर्माणधीन कार्यों में आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही । 


जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने निरीक्षण के दौरान निर्माणधीन आयुर्वेदिक चिकित्सालय के परिसर में सुरक्षा दीवार के कार्यों में गुणवता सही न पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की उन्होनें कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग को तत्काल कार्यां में सुधार करने के निर्देश दिये । उन्होनें कहा कि सम्बन्धित विभागीय अधिकारी ड्यूटी के दौरान नियमित रूप से अपनी सेवाएं दें । कर्मचारियों की कमी होने पर सूचना उपलब्ध कराये ताकि अग्रिम कार्यवाही की जा सके । जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य, आदि कार्यों को लेकर प्राथमिकता के आधार पर कार्यां का निर्वहन किया जायेगा । ताकि जनपद के सुदूवर्ती क्षेत्रों में अन्तिम व्यक्ति तक विकास की मुख्यधारा को जोड़ा जा सके ।  



इस दौरान ग्राम प्रधान साल्ड संजू नेगी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मंशाराम नौटियाल, पूर्व प्रधान सत्य प्रसाद नौटियाल, मुख्य वैयक्तिक अधिकारी रणबीर सिंह चौहान, ग्राम विकास अधिकारी नवीन नौटियाल, राजस्व उप निरीक्षक गुलाब सिंह पंवार सहित अन्य मौजूद थें । 


रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment