उत्तरकाशी-डी एम ने किया धान की क्रॉप कटिंग का निरीक्षण ,फसल की अच्छी पैदावार के लिए बुवाई के समय किसान उन्नत व हाईब्रिड बीज का ही प्रयोग करें - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Friday, September 25, 2020

उत्तरकाशी-डी एम ने किया धान की क्रॉप कटिंग का निरीक्षण ,फसल की अच्छी पैदावार के लिए बुवाई के समय किसान उन्नत व हाईब्रिड बीज का ही प्रयोग करें

 उत्तरकाशी-डी एम ने किया धान की क्रॉप कटिंग का निरीक्षण ,फसल की अच्छी पैदावार के लिए  बुवाई के समय किसान उन्नत व हाईब्रिड बीज का ही प्रयोग करें


 उत्तरकाशी।।।आजकल किसानों के द्वारा जनपद में धान की कटाई और मंडाई का कार्य चल रहा है इसी के चलते आज शुक्रवार को  जिलाधिकारी  मयूर दीक्षित ने जनपद मुख्यालय से लगे गाँव कंन्सेण  जोशियाड़ा में काश्तकार भगवान सिंह व धन सिंह  के खेत में धान की क्रॉप कटिंग का निरीक्षण कर जनपद में उत्पादित धान की उपज का अनुमानित जायजा लिया।।


बताते चलें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंर्तगत दोनों खेतों में 30 वर्ग सर्किल में ग्रीन उपज की क्रॉप कटिंग की गई जिसका 15 दिन बाद वास्तविक उत्पादित उपज का पता लग सकेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि क्रॉप कटिंग करने से जहां जनपद में उत्पादित धान  की उपज का अनुमान लगाया जाता है। वहीं फसल की क्षति का भी वास्तविक आंकलन किया जाता है। जिलाधिकारी ने  कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने हेतु सरकार उन्नत किस्म के बीज किसानों को मुहैया करवा रही है। फसल की बुवाई के दौरान उन्नत व हाइब्रिड बीज का प्रयोग किया जाना चाहिए। ताकि फसल की अच्छी पैदावार हो सके।।


इस दौरान तहसीलदार प्रेम सिंह रावत, अपरसांख्यिकी अधिकारी रमेश चंद्र, भारद्वाज, राजस्व निरीक्षण रमेश नौटियाल भी मौजूद थे।।


रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल


No comments:

Post a Comment