उत्तरकाशी-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत कल उत्तरकाशी दौरे पर,डुंडा और चिन्यालीसौड़ ब्लॉक में करेंगे पीरूल और सोलर प्लांट का लोकार्पण
उत्तरकाशी।।।। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 30 सितम्बर बुद्धवार को एक दिवसीय जनपद दौरे पर रहेंगे।।
वहीं मुख्यमंत्री तिर्वेंद्र सिंह रावत तहसील चिन्यालीसौड़ , अन्तर्गत टिपरी बिष्ट में 200 किलोवाट क्षमता के सोलर प्लांट का लोकापर्ण एंव तहसील डुण्डा के अन्तर्गत ग्राम चकोन धनारी में 25 किलोवाट क्षमता की पीरूल परियोजना का लोकापर्ण करेंगे।।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ गंगोत्री विधायक गोपाल रावत यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत , श्रीमती राधिका झा , सचिव ऊर्जा एंव डा0 नीरज खेरवाल , अपर सचिव (दिवस अधिकारी) भी मौजूद रहेगें। मुख्यमंत्री प्रातः 8.45 प्रस्थान (कार द्वार) मुख्यमंत्री आवास से, आगमन जीटीसी हैलीपैड देहरादून प्रातः 8.55 बजे, प्रातः 9.00 बजे जी0टी0सी0 हैलीपैड से प्रस्थान हैलीकाप्टर द्वारा, 9.30 बजे आगमन चिन्यालीसौड़ हैलीपैड , 9.35 बजे कार द्वारा प्रस्थान चिन्यालीसौड़ हैलीपैड से 10.35 बजे आगमन ग्राम टिपरी बिष्ट , ग्राम इन्द्रा टिपरी में 200 किलोवाट क्षमता के सोलर प्लान्ट का लोकार्पण करेगें 11.05बजे कार द्वारा प्रस्थान ग्राम टिपरी बिष्ट से ,अपराह्न 12.25 बजे आगमन ग्राम चकोन धनारी , ग्राम चकोन में 25 किलोवाट क्षमता की पिरूल परियोजना का लोकार्पण करेगें ।
अपराह्न 1.25 बजे कार द्वारा प्रस्थान ग्राम चकोन से 2.10 बजे आगमन मातली आई0टी0बी0पी0 हैलीपैड, तत्पश्चात 2.40 बजे हैलीकाप्टर द्वारा देहरादून के लिये मुख्यमंत्री जी प्रस्थान करेगें ।।
No comments:
Post a Comment