उत्तरकाशी-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्मदिन पर "गंगा विचार मंच"ने किया भागीरथी तटो पर स्वच्छता अभियान साथ ही वृहद वृक्षारोपण
उत्तरकाशी।।।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्मदिन के अवसर पर गंगा विचार मंच उत्तराखंड व बीजेपी डुंडा मंडल के संयुक्त तत्वावधान में नाकुरी में मां गंगा के तट पर सभी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वस्थ जीवन की कामना की साथ ही मां गंगा से प्रार्थना कर प्रधानमंत्री के लंबे जीवन की कामना की।।
साथ ही नाकुरी शिव मंदिर प्रांगण में देवदार के 100 पौधों का वृक्षारोपण किया गया व ऐतिहासिक नाकुरी घाट पर गंगा नदी घाटी पर स्वच्छता कार्यक्रम के साथ गंगा नदी में सफाई अभियान चलाया गया।।प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस के कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों व प्रधानगणो के साथ बड़ी संख्या में बीजेपी पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।।
भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सम्पूर्ण देश मे 14 सितम्बर से 20 सितम्बर तक बीजेपी कार्यकर्ताओं व बीजेपी संगठन की तरफ से 'सेवा सप्ताह' मनाया जा रहा है।इसी अवसर पर सेवा , स्वच्छता व वृक्षारोपण के कार्यक्रमों के तहत आज नाकुरी शिव मंदिर में देव देवदार के वृक्षों के 100 पौधों का वृक्षारोपण किया।।
गंगा विचार मंच के प्रदेश संयोजक लोकेन्द्र सिंह बिष्ट ने इस मौके पर कहा कि हर एक पल मां भारती की सेवा में समर्पित रहने वाले, विश्व के सबसे लोकप्रिय व सबसे शक्तिशाली नेता, करोड़ों देशवासियों के ह्रदय सम्राट तथा हम सभी के प्रेरणा स्रोत, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुनियाँ में देश का गौरव बढ़ाया है।
डुंडा मंडल अध्यक्ष देशराज बिष्ट व ब्रह्मखाल मंडल अध्यक्ष दुर्गेश सिलवाल ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ता मां गंगा से प्रार्थना करते हैं कि आप दीर्घायु हों और सदैव स्वस्थ एवं प्रसन्न रहें।
इस मौके पर प्रताप राणा जिला मंत्री, सोभन लाल प्रजापति, रमेश रमोला, हेमराज निझोन, माँगली के प्रधान व शमसेर बिष्ट, विक्रम पंवार मंडल महामंत्री, राजेस भट्ट, जगमोहन सिंह, राजेन्द्र पंवार, महावीर बिष्ट, गजेंद्र बिष्ट, बरसाली के क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती गीता बिष्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य आशाराम जुयाल , कैलाश नॉटियाल,, श्रीमती उषा बिष्ट, शैलेन्द्र बिष्ट, किशन सिंह राणा, अनमोल बिष्ट,आशीष जुयाल, श्रीमती बिट्टोरानी, श्रीमती सुमन देवी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।।
No comments:
Post a Comment