उत्तरकाशी-टीन सेट भवन के ऊपर गिरा ट्रक ,ट्रक के नीचे दबने से 2 लोगों की मौत ,एक ब्यक्ति घायल
उत्तरकाशी।।।पुरोला कोर्ट रोड में सड़क धंस जाने से डंपर एक टीन सेट भवन के ऊपर जा गिरा । डंपर गिरने से टीन सेट भवन में 3 लोग दब गए उक्त घटना की सूचना मिलते ही पुरोला पुलिस, एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य में जुटे गए। उक्त घटना में 2 लोगों के शव टीम द्वारा निकाल लिए गए ,और एक घायल को भी निकाला गया है
वहीं घायल ब्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला में भर्ती कराया गया है बताया जा रहा है कि झोपड़ी में तीन लोग खाना खा कर रहे थे उसी समय टीन सेट भवन के ऊपर सड़क मार्ग से रोड़ी से भरा डंपर गुजरा था कि आचानक सड़क धंस जाने से डंपर टीन सेट के ऊपर जा गिरा घटना की खबर सुनते ही पुरोला बाजार में हड़कंप मच गया ।
No comments:
Post a Comment