उत्तरकाशी-विधायक गोपाल सिंह रावत के निर्देश के बाद गंगोत्री धाम से वापस लौटी देवस्थानम् बोर्ड की टीम,भारी पुलिस बल के साथ कल गंगोत्री धाम के सभी दस्तावेज अपने कब्जे में लेने गई थी देवीस्थानम बोर्ड टीम
उत्तरकाशी।.।।बुधवार को देवस्थानाम बोर्ड के कर्मी भारी पुलिस बल के साथ गंगोत्री धाम पहुंचें थे लेकिन गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत के निर्देश के बाद गंगोत्री धाम से वापस लौटी देवस्थानम् बोर्ड की टीम,भारी पुलिस बल के साथ कल गंगोत्री धाम के सभी दस्तावेज अपने कब्जे में लेने गई थी देवीस्थानम बोर्ड टीम । गंगोत्री के रावल पुजारियों के गांव मुखबा में सेलकू पर्व होने के कारण विधायक गोपाल सिंह रावत ने देवस्थानम टीम को वापस जिला मुख्यालय भेजा। विधायक ने कहा कि सेलकू एक पारंपरिक व ऐतिहासिक पर्व है और सभी पंडा पुजारी समाज सेलकू पर्व के लिए मुखबा गांव पहुंचा है, ऐसे में देवस्थानम बोर्ड के कर्मियों को अग्रेतर कार्यवाही के लिए कोई अन्य दिन चुनना चाहिए। विधायक ने मुखबा में पंडा समाज को आश्वस्त किया कि उनके हक हकूक देवस्थानम बोर्ड में पूरी तरह से सुरक्षित है और धामों की बेहतर व्यवस्था को बनाने के लिए हक हकूक धारी पंडा समाज को साथ लेकर ही आगे काम किया जाना है और किया जाएगा।।
आज जिस प्रकार भारी पुलिस बल के साथ गंगोत्री धाम में देवस्थानम बोर्ड सभी दस्तावेज अपने कब्जे लेना चाहते थे लेकिन गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने कहा कि गंगोत्री पुरोहित समाज के हक हकूक के साथ कोई भी क्षति नहीं होगी।।
No comments:
Post a Comment