उत्तरकाशी-"अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस" श्यामस्मृति वन में मनाया गया ,सुशासन और जनसहभागिता ने हमें सदैव हर आपदा से उभारा है - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Tuesday, October 13, 2020

उत्तरकाशी-"अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस" श्यामस्मृति वन में मनाया गया ,सुशासन और जनसहभागिता ने हमें सदैव हर आपदा से उभारा है

 उत्तरकाशी-"अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस" श्यामस्मृति वन में मनाया गया  ,सुशासन और जनसहभागिता  ने हमें सदैव हर आपदा से उभारा है





उत्तरकाशी।।।अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस को आज उत्तरकाशी में वरुणावत पर्वत की तलहटी पर स्थित श्याम स्मृति वन मे मनाया गया। इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस कोविड-19 वैश्विक महामारी के दृष्टिगत 'आपदा जोखिम सुशासन' विषय पर मनाया गया। कार्यक्रम नेचुरल रिसोर्स मैनेजमेंट सोसाइटी (एन आर एम एस), एवं श्याम स्मृति वन पर्यावरण एवं जन कल्याण समिति द्वारा संयुक्त रूप से आपदा काल में सदैव सेवारत संस्थाओं तथा महानुभावों के सम्मान में विशेष आपदा सेवा सम्मान प्रदान कर मनाया गया।।


 अंतरराष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस कार्यक्रम कोविड- 19 वैश्विक महामारी के दृष्टिगत सूक्ष्म रूप से मनाया गया। जिमसें पर्यावरण प्रेमी प्रताप पोखरियाल ने कहा कि  सुशासन और जनसहभागिता ने हमे हर आपदा से उभारा है आपदा ने हमे जीवन को जीने की नई दिशा भी सिखाई है  उत्तरकाशी आपदाओं से सर्वाधिक प्रभावित होने के बाद भी पर्यावरण और समाज से जुड़े हर पहलु पर अग्रणी है वह सुशासन और जनसहभागिता से ही संभव है।



 कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी पी.सी डंडरियाल ने उत्तरकाशी तथा प्रदेश की सभी आपदाओं में जन सहभागिता, स्वंयसेवी संगठनो व सरकारी प्रयासों को महत्वपूर्ण बताते हुऐ कहा कि कोरोना काल हो या उत्तरकाशी में घटित कोई भी आपदा सभी से निपटने में स्वयंसेवियों और सामाजिक संगठनों के अलावा मेडिकल स्टाफ, पुलिस के जवान, प्रशासन, तथा अन्य स्तर से प्रभावी प्रयास किये जाते रहें हैं। मुख्य विकास अधिकारी डंडरियाल ने सभी सम्मान प्राप्त करने वाले लोगों  को शुभकामनाएँ देते हुए उत्तरकाशी में कार्यरत समस्त सामाजिक संगठनों के कार्यों की भी सराहना की।


कार्यक्रम में उत्तरकाशी जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ सर्जन व प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. सुरेन्द्र दत्त सकलानी, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.पी. जोशी,  कोरोना वारियर्स डाॅ. सुबेग सिंह, डाॅ. दिनेश धर्म सक्तू, डाॅ. अनिल नौटियाल, आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र सिंह पटवाल,  द्वारिका सेमवाल, संदीप उनियाल,  भुवनेश्वरी महिला आश्रम उत्तरकाशी के परियोजना प्रबन्धक अजय पंवार,  भूपेन्द्र सिंह रावत, माधवेन्द्र सिंह रावत, रमेश चमोली, राखी राणा, रोटेरियन श्रीमती रजनी चौहान, संजीव डोभाल, सुरेन्द्र दत्त उनियाल, मोहन डबराल, रेडक्रास स्वंयसेवी जुगल किशोर भट्ट, आदेश नौटियाल, नागेश नौटियाल  , डाॅ. प्रेम पोखरियाल, विजेन्द्र  सिंह राणा, डाॅ. महेन्द्र पाल सिंह परमार, राघवेन्द्र उनियाल, डाॅ. शम्भू प्रसाद नौटियाल, राजेश जोशी, गीता गैरौला, विजेन्द्र सिंह राणा, अब्बल सिंह असवाल तथा एनआरएमएस समन्वयक वीरेन्द्र ठाकुर आदि उपस्थित रहे।।



रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235