उत्तरकाशी-भारत स्काउट/ गाइड्स उत्तराखंड उत्तरकाशी की स्काउट गाइड्स जिला संस्था ने कोरोना वायरस (covid-19) के बचाव के लिए जन आंदोलन के माध्यम से जनपद में जागरूकता अभियान किया शुरू
उत्तरकाशी।।भारत स्काउट/ गाइड्स उत्तराखंड उत्तरकाशी की स्काउट गाइड्स जिला संस्था ने कोरोना वायरस (covid-19) जन आंदोलन में व्यवहार परिवर्तन एवं जन जागरूकता अभियान के तहत आज मसीह दिलासा स्कूल तिलोथ उत्तरकाशी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया कार्यक्रम में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे और जिलाधिकारी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि त्योहारों का सीजन है और कोरोना वायरस के बचाव के लिए बड़े स्तर पर जन आंदोलन की शुरुवात करनी है जिसके लिए जनपद स्तर पर स्काउट गाइड के द्वारा शुरुआत की गई है और इसके बाद ब्लॉक स्तर पर भी इसकी शुरुआत की जाएगी जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में मौजूद सभी स्काउट मास्टर और गाइड कैप्टन को बताया कि भारत सरकार के निर्देश और गाइडलाइंस के अनुसार आगामी दो-तीन माह तक किस प्रकार से हमें सजग रहना है जिलाधिकारी ने कहा लोगो को जागरूक करना है कि आगामी 2-3 माह अब सर्दियों मौसम और त्योहारों का सीजन है तो इसमें कोरोना वायरस के बचाव प्रति लोगों को और सजग और जगरुक होने की आवश्यकता है क्योंकि जब तक कोरोना वायरस की कोई भी वैक्सीन या दवाई नहीं बनती है तब तक हम सबको जागरूक रहने की आवश्यकता है वहीं जिलाधिकारी ने कहा की सभी लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनना जरूरी है और साथ में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है बार-बार हाथों को सैनिटाइज या साबुन से धोना है तभी हम कोरोना वायरस से सुरक्षित रह सकते हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि अमूमन देखने में आता है कि त्योहारों के सीजन में बाजारों में काफी भीड़ लग जाती है हमें ध्यान रखना है कि हमें ज्यादा भीड़ भाड़ वाली जगहों से भी जाने से बचना है क्योंकि कोरोना वायरस का अभी तक कोई भी इलाज नहीं है सजग और जागरूक रहकर ही हम कोरोना वायरस से बच सकते हैं क्योंकि एक गलती कभी-कभी जीवन पर भारी पड़ जाती है जो लोग सोचते हैं की कोरोना वायरस अब नहीं है खत्म हो चुका है यह सोचना गलत है क्योंकि जिन लोगों ने लापरवाही की है उनको कोरोना वायरस के गंभीर परिणाम मिले हैं इसलिए आगामी दो-तीन माह तक हमें सतर्क और सुरक्षित रहने की आवश्यकता है। जिलाधिकारी ने स्काउट गाइड के स्काउट मास्टर और गाइड केप्टनों को बताया कि जनपद मुख्यालय सहित सभी ब्लॉकों में लोगों को कोरोना वायरस के बचाव में उन सभी जानकारियों को लोगों तक पहुंचाएं और लोगों को जागरूक करें।
कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक जितेंद्र सक्सेना, मसीह दिलासा स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर बेलसी, स्काउट गाइड्स जिला संस्था के सीईओ,अतिरिक्त कोविड अधिकारी मंगल सिंह पंवार,मसीह दिलासा स्कूल के सीनियर अध्यापक दिनेश पयाल आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment