उत्तरकाशी-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में एक डंपर दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत
उत्तरकाशी ।।। मनेरी झील से 15 मीटर उत्तरकाशी की ओर गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में भागीरथी नदी में एक डंपर संख्या यूके 14 सीए 3341 दुर्घटना हो गया है घटना कल रात्रि की है वहीं डंपर दुर्घटना होने पर मनेरी थाने से एस डी आर एफ की टीम और पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हुई।।।
बताया जा रहा कि डंपर में सिर्फ चालक ही मौजूद था जिसकी मृत्यु हो गई वहीं रेस्क्यू करके डेड बॉडी को निकाल दिया गया है ।।।
घटना में वाहन चालक नाम मनीष बिष्ट पुत्र तिरपन सिंह बिष्ट उत्तरकाशी की मौके पर ही मृत्यु हो गई जो अपने घर मनेरी सिलकुरा जा रहा था वाहन में चालक ही सवार था ।।
No comments:
Post a Comment