उत्तरकाशी-कूड़े का स्थाई निस्तारण न होने पर ऐसे किया जाता नगर का कूड़ा रात के समय आग के हवाले
उत्तरकाशी।।। उत्तरकाशी नगरपालिका के पास स्थाई कूड़ा डंपिंग न होने से नगरपालिका द्वारा लंबे समय से कूड़ा डंपिंग तांबा खानी सुरंग के पास डंप किया जा रहा लेकिन नगर पालिका द्वारा जगह जगह जो कूड़ेदान कूड़ा एकत्रित करने के लिए लगाए गए हैं उसके आसपास काफी कूड़ा बिखरा रहता है वहीं बिखरे हुए कूड़े को रात में आग के हवाले किया जाता है यहां पर ये कथन सटीक बैठता है कि ,कूड़ा डम्पिंग नहीं ,तो रात को कर दो आग के हवाले और सुबह तक स्वाहा।।
कई बार देखा गया है की नगरपालिका जहां पर वर्तमान में कूड़ा डंप कर रही है वहां पर भी कूड़े पर कई बार लगाई गई जिससे आसपास का वातावरण काफी प्रदूषित हुआ है लेकिन अब कूड़ेदान के अंदर और कूड़ेदान के आसपास बिखरे कूड़े को रात को आग के हवाले किया जा रहा है जोकि उत्तरकाशी नगर के लिए काफी चिंता का विषय है एनजीटी के मनाई के बाद भी कूड़े को आग के हवाले किया जा रहा है कूड़े की आग से फैलने वाले धुंए से आसपास का वातावरण प्रदूषित हो रहा है इतना ही नहीं आसपास निवास करने वाले लोगों के स्वास्थ्य पर भी इसका काफी बुरा असर हो सकता है लेकिन इससे जिला प्रशासन और नगरपालिका को कोई लेना देना ,इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि न तो पिछले लंबे समय से स्थाई डम्पिंग बना और न कूड़े का स्थाई निस्तारण हो रहा है ।।
No comments:
Post a Comment