उत्तरकाशी।।भेलूडा-क्यांणगांव मोटर के बाद अब फोल्ड संताणगांव मोटर मार्ग को भी मिली वन स्वीकृति, स्थानीय जनता में खुशी की लहर - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Thursday, October 22, 2020

उत्तरकाशी।।भेलूडा-क्यांणगांव मोटर के बाद अब फोल्ड संताणगांव मोटर मार्ग को भी मिली वन स्वीकृति, स्थानीय जनता में खुशी की लहर


 उत्तरकाशी।।भेलूडा-क्यांणगांव मोटर के बाद अब फोल्ड संताणगांव मोटर मार्ग को भी मिली वन स्वीकृति, स्थानीय जनता में खुशी की लहर 



उत्तरकाशी।।गंगोत्री विधानसभा में सड़कों को लगातार वन स्वीकृति मिलने से अब गंगोत्री विधानसभा के ग्रमीण क्षेत्रों में बिछेगा सड़कों का जाल  विधायक गोपाल सिंह रावत ने कहा हमारा लक्ष्य कोई भी गांव न रहे सड़क से वंचित , बेहद महत्वपूर्ण संताणगांव मोटर मार्ग को भी  वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने वन भूमि स्वीकृति दे दी है। ग्रमीण सड़क के लिए बरसों से आस लगाए बैठे है अब संताणगांव मोटर मार्ग के निर्माण का भी जल्द शुरू होगा। ग्रामीणों ने संताणगांव मोटर मार्ग को वन भूमि स्वीकृति मिलने पर विधायक गोपाल सिंह रावत  का आभार जताया है। 


डुंडा ब्लाॅक के संताणगांव के ग्रामीणों के लिए गुरूवार को एक अच्छी खबर आई   लंबे समय से सड़क की मांग कर रहे  ग्रामीणों की मांग आखिरकार पूरी होने जा रही है  गंगोत्री विधायक ने कहा कि  पूर्ववर्ती सरकार ने सड़क के लिए वन प्रस्ताव तो बनाए लेकिन आधे अधूरे प्रस्ताव व उन पर काम न होने से वह प्रस्ताव वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने तब निरस्त कर दिए थे। लेकिन  विधायक ने कहा कि हमारा लक्ष्य की विधानसभा का प्रत्येक गांव सड़क से जुड़े इसी लक्ष्य को लेकर हम कार्य कर रहे है  वहीं विधायक ने बताया कि  2018 में संताणगांव मोटर मार्ग का दोबारा प्रस्ताव बनाया गया लगातार फाॅलोअप व रिव्यू के चलते आखिरकार वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने संताणगांव मोटर मार्ग को वन भूमि स्वीकृति दे दी है। तीन किमी लंबे इस मोटर मार्ग के राह की सबसे बड़ी बाधा अब खत्म हो गई है और जल्द मोटर पर निर्माण कार्य शुरू होगा।



मोटर मार्ग को वन स्वीकृत मिलने पर   ग्रामीण चंदन सिंह राणा जी, अवतार सिंह, प्रवीण कुमार, अजय राणा, महेंद्र राणा, नरेश चैहान, प्रताप राणा समेत अन्य ग्रामीणों ने विधायक गोपाल सिंह रावत  का आभार जताया ।




रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment