उत्तरकाशी- सेवायोजन कार्यालय को ढूंढ रहे हैं उत्तरकाशी के युवा बेरोजगार ढूंढने से भी नहीं मिल रहा सेवायोजन कार्यालय ,सबसे बड़ी दिक्कत युवा दिव्यांग बेरोजगारों को हो रही है
उत्तरकाशी।। उत्तरकाशी जनपद भौगोलिक दृष्टि से काफी बड़ा है और यहां पर एकमात्र सेवायोजन कार्यालय है जनपद मुख्यालय में है जिसमें युवा बेरोजगार नवीनीकरण और पंजीकरण करने के लिए दूरदराज से आते हैं लेकिन आजकल जिला मुख्यालय में जब बेरोजगार युवा दूर- दराज से सेवायोजन कार्यालय में नवीनीकरण / पंजीकरण करने के लिए आ रहे हैं तो युवाओं बेरोजगारों को सेवायोजन कार्यालय का पता नहीं मिल पा रहा है और युवा बेरोजगार सेवायोजन कार्यालय को ढूंढ रहे हैं कि आखिर सेवायोजन कार्यालय गया तो गया कहां । पहले सेवायोजन कार्यालय जिला मुख्यालय में बाडाहाट कुड़ियाल भवन में था लेकिन दो माह पूर्व सेवायोजन कार्यालय जनपद मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर पॉलिटेक्निक विद्यालय के पास चला गया है जिसका किसी को कोई पता नहीं है और युवा बेरोजगार सेवायोजन कार्यालय को ढूंढ रहे हैं लेकिन सेवायोजन कार्यालय ढूंढने से भी युवा बेरोजगारों को नहीं मिल रहा है।
बड़ी बात सेवायोजन कार्यालय में युवा बेरोजगार दूरस्थ क्षेत्र मोरी, पुरोला चिन्यालीसौड़,के विभिन्न क्षेत्रों से अपने शैक्षिक योग्यताओं का पंजीकरण/नवीनीकरण करवाने के लिएआते हैं लेकिन बेरोजगारों को 4 किलोमीटर दूर सेवायोजन कार्यालय का पता मिलने पर जाना पड़ता है और और यदि किसी युवा बेरोजगार के कुछ शैक्षिक प्रमाण पत्र संबंधित कमियां रह जाती है फिर से सेवायोजन कार्यालय से बेरंग लौटना पड़ता है फिर कमियां को पूरा करके फिर से 4 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है।यहां तक कई युवा को गाड़ी बुक करके सेवायोजन कार्यालय में जाना पड़ता है लेकिन कई युवा बेरोजगार पैदल दूरी तय करते हैं लेकिन दिव्यांग युवा बेरोजगारों को कई बार सोचना पड़ता है कि सेवायोजन कार्यालय जाऊं या न जाऊं जाऊं भी तो कैसे
बड़ी दिक्कत दिव्यांग युवा बेरोजगारों को होती है क्योंकि जिन दिव्यांग युवा बेरोजगारों का आवागमन का साधन नहीं है उनको सेवायोजन कार्यालय तक जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है वही युवा बेरोजगारों का कहना है कि आखिर जिला प्रशासन की ऐसी क्या मंशा थी की सेवायोजन कार्यालय को 4 किलोमीटर दूर पॉलिटेक्निक स्कूल के पास ले जाना पड़ा जबकि विकास भवन कलेक्ट्रेट सहित अन्य जगहों पर भवन खाली है इतनी दूर सेवायोजन कार्यालय जाने से युवा दिव्यांग और अन्य बेरोजगारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इतना ही नहीं सेवायोजन कार्यालय में एससी एसटी और ओबीसी अभ्यार्थियों की निशुल्क कोचिंग क्लास ग्रुप सी की तैयारी के लिए होती है लेकिन जब से सेवायोजन कार्यालय जनपद मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर गया है तब से कोई भी अभ्यार्थी कोचिंग की क्लास में शामिल नहीं हो रहा है कारण सेवायोजन कार्यालय को जिला प्रशासन ने बहुत दूर ले गया है इतना ही नहीं सेवायोजन कार्यालय में बेरोजगार युवाओं को कंप्यूटर का भी प्रशिक्षण दिया जाता है लेकिन पिछले 2 माह से न तो सेवायोजन कार्यालय में कोचिंग क्लास चल रही है और ना कंप्यूटर की क्लास क्योंकि कंप्यूटर और कोचिंग क्लास में दिव्यांग छात्र-छात्राएं भी जाते हैं लेकिन सेवायोजन कार्यालय बहुत दूर होने से युवा बेरोजगार सहित अन्य छात्र-छात्राएं भी इस निशुल्क प्रशिक्षण से वंचित है।
No comments:
Post a Comment