उत्तरकाशी- कांग्रेस पार्टी ने उत्तरप्रदेश के हाथरस में दलित युवती के साथ हुए दुराचार के बाद हत्या के आरोपियों को मिले कठोर सजा चिन्यालीसौड़ में निकाला कैंडल मार्च युवती के परिजनों को न्याय दिलाने की की मांग
उत्तरकाशी।।।कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित युवती के साथ हुए दुराचार और हत्या मामले में चिन्यालीसौड़ कांग्रेस पार्टी के ओ बी सी प्रदेश अध्यक्ष संजय डोभाल के नेतृत्व में डॉ भीमराव अंबेडकर पार्क चिन्यालीसौड़ में बाल्मीकि समाज के साथ कोंग्रस पार्टी के कार्यकर्ताओ ने एकत्र होकर बहन दलित युवती को इंसाफ दिलाने को लेकर केंडल मार्च निकाला।।
कैंडल मार्च चिन्यालीसौड़,पिपलमंडी मुख्य बाजार से शक्तिपुरमकलोनी होते हुए अम्बेडकर पार्क चिन्यालीसौड़ तक निकाला और कांग्रेस पार्टी के ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संजय डोभाल ने कहा कि अगर दलित बाल्मिकी युवती को शीघ्र न्याय नहीं मिला तो कोंग्रेस पार्टी को देश व्यापी आंदोलन छेड़ने के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसके लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार होगी।।
इस मौके पर बाल्मिकी अध्यक्ष सुरेंद्र,कार्यवाही अध्यक्ष विनोद,सचिव संदीप बागड़ी,पीसीसी बाबूलाल बोध,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष औरप्रदेश कांग्रेस सदस्य शूरवीर रांगड़,आई टी सचिव बरुन ,अरुण,उर्विदत्त गेरोला , नागेंद्र, बी सी सी अध्यक्ष राजेन्द्र, नगर अध्यक्ष पूरण बिष्ट,जिला उपाध्यक्ष मदन भंडारी, आर सी रमोला, सविता,कमलेश,छाया,कविता, आदि मौजूद थे।।
No comments:
Post a Comment