उत्तरकाशी-2.04 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार, - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Saturday, November 21, 2020

उत्तरकाशी-2.04 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार,

 उत्तरकाशी-2.04 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार, 



उत्तरकाशी।।।। पंकज भट्ट, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के दिशा-निर्देशन में नशे,मादक द्रव्यों एवं ड्रग्स की बढती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व जनपद में अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध लागातार चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे कल 20/11/2020 की रात्रि में *थाना धरासू पुलिस* द्वारा *थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल* की देखरेख में पुलिस टीम गठित कर चैकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग के दौरान स्थान *ऑलवेदर बाईपास तिराह पीपलमण्डी से एक अभियुक्त अंतरिक्ष रमोला पुत्र  राकेश चन्द्र रमोला निवासी पीपलमण्डी चिन्यालीसौड़ थाना धरासू जनपद उत्तरकाशी उम्र-24 वर्ष* को वाहन संख्या *UK10A-3342 (swift car) में 2.04 ग्राम अवैध स्मैक* का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर पुलिस द्वारा उक्त अभियुक्त के *विरुद्ध थाना धऱासू पर NDPS Act की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत* किया गया। वाहन उपरोक्त को सीज कर थाने पर लाया गया, अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है। 

*बरामद माल-* 2.04 ग्राम अवैध स्मैक


*नाम पता अभियुक्त-* 1- अंतरिक्ष रमोला पुत्र  राकेश चन्द्र रमोला निवासी पीपलमण्डी चिन्यालीसौड़ थाना धरासू जनपद उत्तरकाशी उम्र 24 वर्ष 

*बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीमः-*

1-उ0नि0 विनोद पंवार-थाना धरासू

2-कानि0 अमित कुमार-थाना धरासू

3-कानि0 अनिल तोमर



 रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment